30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्न टीका के दौरान हुई कहासुनी, फिर क्या… लड़के वालों ने लड़की पक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; जानें पूरा माजरा

लडक़ी पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। लडक़ी पक्ष ने घटना की सूचना देर रात एसपी सुमित मेहरड़ा को दी।

2 min read
Google source verification
dholpur news

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- पत्रिका वेबसाइट)

आगरा जिले की तहसील एत्मादपुर के गांव नेहरी से कुछ लोग बुधवार देर शाम जिले के दिहौली थाने के गांव चौधरी का पुरा में लग्न टीका लेकर आए थे। बातचीत के दौरान लडक़ा और लडक़ी पक्ष में किसी बात पर विवाद हो गया। जिस पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। झगड़ा होने पर लडक़ी पक्ष के लोग मौके से भाग निकले। जिस पर ग्रामीण और लडक़ा पक्ष के लोगों ने पीछा किया।

आरोप है कि लडक़ी पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। लडक़ी पक्ष ने घटना की सूचना देर रात एसपी सुमित मेहरड़ा को दी। जिस पर दिहौली, राजाखेड़ा पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया और कुछ लोगों को छुड़वाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों ने परस्पर पर एक दूसरे के खिलाफ थाने पर परिवाद दिया है।

लडक़ी पक्ष की ओर से सतीशचंद पुत्र ओमवीर सिंह ने दिहौली थाने में परिवाद दिया है। इसमें बताया कि वह, रिश्तेदार और ग्रामीण गांव चौधरी का पुरा में लडक़ी लग्न टीका लेकर आए थे। यहां पर शादी में सामान लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि लडक़ा पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से मारपीट की। साथ ही गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। उसके भांजे निमेश पुत्र श्याम सुंदर को बंधक बना लिया और जिसे रात में पुलिस ने छुड़वाया। उसके साथ लोगों ने मारपीट की।

परिवाद में बताया कि लग्न टीका में उन्होंने 2 लाख रुपए और जेवरात व अन्य सामान दिया। जिसे लडक़ा पक्ष वापस करने से मना कर रहा है। साथ ही एक मोबाइल भी छीन लिया जो एक शख्स के पास है। लग्न टीका गांव में मनरूप सिंह पक्ष के यहां पर आया था।

गाड़ियों में तोड़फोड़, एक युवक से मारपीट

उधर, रात में बात बिगडऩे पर लडक़ी पक्ष की बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने का आरोप है। साथ ही लडक़ी पक्ष के युवक निवेश के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। घटनाक्रम की सूचना एसपी को दी गई, जिस पर देर रात पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश कर मामला शांत कराया। दिहौली पुलिस ने लडक़ी पक्ष के 6 और लडक़ा पक्ष के 4 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : जीतू चंबल को धौलपुर से जयपुर में AK 47 देने वाला शिवराज गिरफ्तार, AGTF लॉरेंस गैंग से खंगाल रही संबंध