
विधानसभा चुनाव: बाड़ी सीट से सबसे अधिक 17 और राजाखेड़ा से 9 प्रत्याशी
धौलपुर. जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक पर्चा दाखिल बाड़ी विधानसभा से हुए हैं। जबकि सबसे कम मात्र 9 नामांकन राजाखेड़ा सीट से भरे गए हैं। बाड़ी सीट से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। यहां एक नामांकन खारिज हो गया। पहले 18 नामांकन आए थे। इसके बाद धौलपुर सीट से 15, बसेड़ी से 12 और राजाखेड़ा से 9 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं।
निर्वाचन विभाग के अनुसार बाड़ी विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी से पर्चा दाखिल करने वाले दुर्ग सिंह और धौलपुर विधानसभा से आप पार्टी से लाला वाहिद खान का पर्चा का निरस्त किया गया है। नामांकन वापस लेने की तिथि 9 नवम्बर तक है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अब राजनीतिक पार्टियों ने निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे प्रत्याशियों को मनाना शुरू कर दिया है। पार्टी के लोग उनके रिश्तेदार व नजदीकी लोगों से संपर्क कर उन्हें पर्चा वापस लेने की मनुहार कर रहे हैं।
बसेड़ी विधानसभा: इस सीट से बसपा के रूप में दौलत राम, कांग्रेस के संजय कुमार, भाजपा के सुखराम कोली, राजस्थान विकास पार्टी से सुल्तान सिंह एवं निर्दलीय के रूप में अनिल कुमार, खिलाड़ीलाल बैरवा, गुड्डी, द्वारिका, पंजाब सिंह, बबलू कोली, रामवीर व सुमेरा ने पर्चा दाखिल किया है।
बाड़ी विधानसभा: इस सीट से आप से अमर सिंह, भाजपा से गिर्राज सिंह, बसपा से जसवंत सिंह, कांग्रेस प्रशांत सिंह परमार, राष्ट्रीय लोकतंात्रिक पार्टी से रम्भो कुमारी एवं निर्दलीय के रूप में अजय सिंह परमार, कम्मोदा, जसवंत सिंह, रमेश, राजकुमार, रामअवतार, रामनिवास, लल्ला बाबू, विष्णु कुमार सिंघल, शैलेन्द्र सिंह, सतीश, साक्षी सिंह ने पर्चा भरा है।
धौलपुर विधानसभा: इस सीट से बसपा से रीतेश शर्मा, भाजपा से डॉ.शिवचरण कुशवाहा, कांग्रेस से शोभारानी कुशवाहा, आजाद समाज पार्टी से नसरुद्दीन खान, सपा से श्वेता एवं निर्दलीय के रूप में अब्दुल सिराज, आशाराम, गफ्फारउद्दीन, प्रमोद कुमार, मीनाक्षी शर्मा, रजनीकांता सिंह, राजकुमार, विभा, शशि सिंह, सगीर खान ने पर्चा भरा है।
राजाखेड़ा विधानसभा: इस सीट से बसपा धर्मपाल सिंह, भाजपा से नीरजा शर्मा, कांग्रेस रोहित बोहरा, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से विनय सिंह सिकरवार एवं निर्दलीय के रूप में भंवर पाल, महावीर त्यागी, राजकुमार परिहार, रोहित डागुर, सुशील कुमार ने पर्चा दाखिल किया है।
बाड़ी में ये हुए बागी
बाड़ी. भाजपा पार्टी के क्षेत्रीय विधायक गिर्राज मलिंगा को टिकट दिए जाने से नाराज पार्टी पदाधिकारी विष्णु सिंघल ने अपने समर्थको के साथ निर्दलीय रूप से नामांकन भरा है। वह भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं। इसी प्रकार भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर ने बसपा का दामन थाम लिया। वह भी इस सीट से मैदान में हैं। ऐसे में चुनाव आमने-सामने का न रहकर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। फिलहाल दो दिन तक नाम वापसी का समय है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। निर्वाचन विभाग के अनुसार 30 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में दो महिला सहित 18 प्रत्याशियों ने कुल 24 आवेदन पत्र जमा कराए गए थे। जांच के बाद बाड़ी से एक प्रत्याशी दुर्ग सिंह का नामांकन निरस्त कर दिया। इन्होंने भाजपा से पर्चा भरा था जबकि पार्टी ने विधायक मलिंगा को प्रत्याशी बनाया है। निर्वाचन अधिकारी यशवंत मीणा ने बताया कि सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद कुल 17 नामांकन सही पाए गए। जबकि एक निरस्त कर दिया गया।
Published on:
08 Nov 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
