10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासिमपुर की एक बस्ती पर हमला, तोड़े घर और वाहन

कासिमपुर की एक बस्ती पर हमला, तोड़े घर और वाहन -दो पहले हुए विवाद ने पकड़ा तूल -गांव में तनाव की स्थिति को देखते पुलिस जाप्ता तैनात -बस्ती में रहने वाले 9 जने घायल धौलपुर. सरकारी नल से पानी सप्लाई को लेकर उठा विवाद इतना तूल पकड़ लेगा, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था। यहां सदर थाने के गांव कासिमपुर में मंगलवार का एक पक्ष के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर दूसरे पक्ष की बस्ती पर हमला बोल दिया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक घरों में तोडफ़ोड़ करते हुए जमकर पथराव करते हुए कई छप्परों को फूंक दिया। ब

2 min read
Google source verification
dholpur news dholpur

कासिमपुर की एक बस्ती पर हमला, तोड़े घर और वाहन

कासिमपुर की एक बस्ती पर हमला, तोड़े घर और वाहन
-दो पहले हुए विवाद ने पकड़ा तूल
-गांव में तनाव की स्थिति को देखते पुलिस जाप्ता तैनात
-बस्ती में रहने वाले 9 जने घायल
धौलपुर. सरकारी नल से पानी सप्लाई को लेकर उठा विवाद इतना तूल पकड़ लेगा, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था। यहां सदर थाने के गांव कासिमपुर में मंगलवार का एक पक्ष के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर दूसरे पक्ष की बस्ती पर हमला बोल दिया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक घरों में तोडफ़ोड़ करते हुए जमकर पथराव करते हुए कई छप्परों को फूंक दिया। बस्ती के लोगों ने घरों से खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करते हुए मामले को शांत कराया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए करीब 150 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने घटना के किसी भी जनहानि की बात से इंकार किया है, जबकि अस्पताल में नौ घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
हुआ यूं कि
गांव कासिमपुर में सोमवार को जिस सरकारी नल से पेयजल की सप्लाई होती है, इस सप्लाई के बीच में कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने पानी की मोटर लगा रखी है, जिसके कारण गांव के पिछले हिस्से में रहने वाले लोगों को पानी की सप्लाइ कम पहुंच पाती है।इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और पथराव में एक पक्ष के करीब आठ जने घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कर समझाइश की।
रात को पंचायत, सुबह किया हमला
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में झगड़े के बाद घायलों के पक्ष की ओर से मंगलवार रात गांव कासिमपुर में एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे। इसके बाद मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे करीब पांच सौ से अधिक लोगों ने एकत्र होकर स्थानीय एक बस्ती पर हमला बोल दिया। घटना के दौरान बस्ती में स्थित घरों पर जमकर पथराव किया गया और यहां मकानों व वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान कुछ छप्परपोश मकानों को आग के हवाले भी कर दिया। अचानक हुए हमले से बस्ती के लोग घबरा गए और जान बचाने को अपने परिवार सहित खेतों के रास्ते आस पड़ोस के गांवों में पहुंच कर शरण ली। कुछ समय में पूरी बस्ती खाली हो गई। यहां की गलियां ईट-पत्थरों से अट गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस का कहना है कि घटना में किसी भी घायल ने उनसे संपर्क नहीं किया है। शिकायत मिलने मामला दर्ज कर लिया जाएंगा।
घटना नौ घायल, अस्पताल में भर्ती
गांव कासिमपुर में पथराव के दौरान बस्ती में रहने वाले रणवीर, रामबाबू, तेज सिंह, सुरेन्द्र, नर्मदा, अर्जुन, शकुन्तला, रामनिवास, अनिल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ करते हुए घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
हर आंख में खौफ का मंजर
गांव में पुलिस जाप्ता पहुंचने के बाद जब बस्ती के लोग यहां पहुंचे तो उन्होंने अपने-अपने आशियाने को उजड़ा हुआ पाया। इस दौरान बस्ती के रहने वालों में आंखों में खौफ साफ-साफ नजर आ रहा था कि कहीं उन पर फिर से कोई हमला नहीं हो जाएं। अपने उजड़े आशियाने को देखकर हर बस्ती वाले की आंखे नम थी और घटना को लेकर सवाल खड़ा कर रही थी।