- सुबह व शाम के समय मुख्य रास्ता हो जाता है बाधित - टोकने पर दुव्र्यवहार करने से भी नहीं चूकते वाहन चालक
धौलपुर. यहां रेलवे स्टेशन के बाहर अव्यवस्था रहने से यात्रियों का निकलना मुश्किल हो रहा है। हालत ये है कि सुबह व शाम के समय ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक मुख्य सडक़ पर ही आड़े-तिरछे वाहन खड़ा कर रास्ता ब्लॉक कर देते हैं। जिससे यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। ये नजारा प्रतिदिन का है लेकिन इसके बाद भी न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ की ओर से ध्यान दिया जा रहा है। वाहन चालकों को टोकने पर कई दफा तो यह दुव्र्यवहार करने से भी नहीं कतराते हैं।
बताते दें कि रेलवे स्टेशन पर इन दिनों कायाकल्प का कार्य चल रहा है। साथ ही नई लाइटें बिछाई जा रही है। इससे निर्माण कार्य में वाहनों से सामग्री आने से यहां मुख्य गेट का प्रवेश द्वार पहले ही बंद किया जा चुका है। दो दिन बाद में नवीन एफओबी शुरू होने पर यात्रियों ने राहत ली। इससे पहले रास्ता बंद होने से दो दिन यात्री परेशान रहे और लाइन और गिट्टियों पर होकर जाते दिखे।
सर्कुलेटिंग एरिया की सीमा पर वाहन पार्किंग
स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया के पास ही ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जैसे ही यात्री टे्रन से यात्रियों का निकलना शुरू होता है, ये वाहन चालक अपनी गाडिय़ों को सडक़ पर बीच में खड़ा कर रास्ता ही बाधित कर देते हैं। इससे यात्रियों को निकलने में खासी दिक्कत उठानी पड़ती है। साथ ही जेल रोड की तरफ जाने वाले वाहन चालक भी इस जाम में फंस जाते हैं। ये नजारा प्रतिदिन देखने को मिल जाएगा। उधर, आरपीएफ और जीआरपी के ध्यान नहीं देने से ये वाहन चालक मनमर्जी से वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। जिससे आम व्यक्ति परेशान हो रहा है।
आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे चौकी पुलिस ने मूंदी आंखे
स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट, जीआरपी चौकी और सिविल पुलिस रेलवे चौकी है। ये सभी कुछ ही दूरी पर हैं। जहां ऑटो व ई-रिक्शा चालक आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा कर रास्ता जाम करते हैं, वह कुछ मीटर दूरी पर है। आरपीएफ पोस्ट सबसे नजदीक होने के बाद भी किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, रेलवे चौकी भी स्टेशन मार्ग पर कुछ दूरी पर होने के बाद भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।