
बाबू महाराज का लक्खी मेला 29 को, जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
धौलपुर. बाड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबू महाराज मेले को लेकर बाबू महाराज कमेटी की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। जिसमें बाबू महाराज मेला के लिए सर्व सम्मति से बाबू दौज 29 अगस्त को मानने का निर्णय लिया। मेला 29 अगस्त को भरेगा। बैठक में कावड़ यात्रा वाले भक्तों कावड़ को 29 अगस्त से पहले ही चढ़ाने की अपील की गई। मेला कमेटी ने मेला की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। बैठक के दौरान बाबू महाराज कमेटी के अध्यक्ष मास्टर भगवानसिंह, देवी सिंह, रामहेत भगत, गादीपाल भगत, लालसिंह भगत, उत्तम पटेल, रघुवीर सिंह, दुर्गा सिंह, रमेश सरपंच, निरोत्तम सरपंच, जगदीश अध्यापक, प्रेमसिंह पोषवाल, शीशराम गुर्जर, राममुकट, जैनेन्द्र कंषाना, ब्रजपूजन, विश्वेंद्र, कुलदीप कंषाना, हरिभान खटाना, विनोद अवाना, देशराज, नरेश, वीरेंद्र पटवारी, ज्वानसिंह, नबावसिंह, अमरसिंह, अंगनलाल अन्य पंच पटेल व देवसेना पदाधिकारी मौजूद थे।
घर-घर बनता खीर पुआ का प्रसाद
बाबू महाराज का मेला बाड़ी तहसील के थूम कुदिन्ना में हरवर्ष भाद्र मास शुक्ल द्वितीया को भरता है। यह मेला स्थानीय लोगों के लिए एक त्योहार की तरह आता है। मेले पर डांग क्षेत्र के सभी गांव में घर-घर खीर पुआ का प्रसाद बनता है। जिसका सबसे पहले बाबू महाराज का भोग लगाते हैं। उसके बाद अन्य लोग भोजन करते हैं और मेले के अवसर पर अपने रिश्तेदारों को भी बुलाने का प्रचलन है। यह मेला एक सांस्कृतिक उत्सव है। मेले में राजस्थान समेत यूपी, एमपी, दिल्ली, हरियाणा एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां दर्शन करने से चर्म रोग ठीक होने का दावा किया जाता है।
बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ टीम
जिले में बाढ़ के हालात के बीच लोगों की जान माल की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर आई है। टीम ने गांव बरेलापुरा, बडापुरा, मोहनकापुर, नथवाकापुरा, डुंडेका पुरा में फंसे 111 ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षीत जगह पर पहुंचाया। टीम के मधुवन सिंह ने बताया कि दल के सदस्य लगातार कार्य कर हर प्रभावित व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। टीम में रामप्रसाद, टेकेंद्र, रामजीत, सुरेश, नरेंद्र, भूपेंद्र, मुकेश शामिल हैं।
Published on:
26 Aug 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
