17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोतस्करों का किया पीछा, 31 गोवंश कराए मुक्त

सदर थाना पुलिस ने भिलगवंा (मियां का पुरा) हत्याकाण्ड में चार साल से फरार चल रहे एक आरोपी हरिओम को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोतस्करों का किया पीछा, 31 गोवंश कराए मुक्त

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोतस्करों का किया पीछा, 31 गोवंश कराए मुक्त

धौलपुर. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से मनिया पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में गोवंशों को मुक्त कराया है। गोवंशों को उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। उधर, बजरंगदल के जिला संयोजक मनोज सोनी ने गोवंश की तस्करी रोकने के लिए हाइवे पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बजरंग दल को सूचना मिली कि तस्कर रविवार रात कंटेनर में गोवंश भरकर उत्तरप्रदेश की तरफ निकलेंगे। जिस पर बजरंग कार्यकर्ता ऋषिराज अन्य कार्यकर्ता हाइवे पर पहुंचे। इस बीच कंटनेर के रात में आगरा की तरफ रवाना होने की जानकारी मिली। जिस पर कार्यकर्ताओं ने मनिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। कार्यकर्ताओं ने धौलपुर से संदिग्ध कंटेनर का पीछा किया। यहां मनिया क्षेत्र में पुलिस की मदद से कंटेनर को रुकवा लिया। जांच करने पर कंटेनर में अंदर 28 नंदी व 3 गोवंश रस्सियों से बंधे मिले, जिन्हें मुक्त करा बाड़ी रोड स्थित बिजौली गोशाला पर छुड़वाया गया। पुलिस ने मामले में एक जने को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया है। इस मौके पर सह संयोजक राम शर्मा, चंद्रप्रताप धाकरे, दीपक पचौरी, शुभम श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

हत्याकाण्ड का फरार आरोपी किया गिरफ्तार

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने भिलगवंा (मियां का पुरा) हत्याकाण्ड में चार साल से फरार चल रहे एक आरोपी हरिओम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत 27 सितम्बर 2018 को लक्ष्मी पत्नी पातीराम कुशवाह निवासी भिलगवां ने पर्चा बयान के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि पुरानी रंजिश के चलते सुबह कल्ला, लक्ष्मण, बलवीर, राजेश, उत्तम, ममता, धारा, राकेश, विक्रम, वीरेन्द्र, विशु, हरिओम ने लाठी-डंडा व सरिया घर पर हमला कर दिया। इन्होंने उसके पति पातीराम, बेटा गजेन्द्र, सास इन्द्रदेई, ससुर अमर सिंह, देवरानी रीना, फुफिया ससुर रामस्वरूप, जेठ मोहन सिंह, दौरानी अनिता के साथ मारपीठ की। जिसमें पातीराम, दीपू, अमर सिंह व रामस्वरूप की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्याकाण्ड में फरार चल रहे आरोपी हरिओम पुत्र फूल सिंह कुशवाह निवासी भिलगवां को गिरफ्तार किया है।