
876.34 लाख से धौलपुर जिले के 43 गांवों में विकसित होंगी मूलभूत सुविधाएं
876.34 लाख से धौलपुर जिले के 43 गांवों में विकसित होंगी मूलभूत सुविधाएं
- प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना: प्रत्येक गांव को मिलेगी 20.38 लाख रुपए की राशि
- गांव बनेंगे आदर्श, जिला परिषद ने किया चयन
- कराए जाएंगे सफाई, स्कूल कक्ष, रोड लाइट, सडक़, पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाओं वाले कार्य
#Prime Minister Adi Adarsh Gram Yojana: धौलपुर. धौलपुर के 43 गांवों समेत प्रदेश के 11 जिलों के 710 गांवों को अब आदर्श गांव बनाया जाएगा। चयनित गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। यह सब प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत होगा। इस योजना के तहत 11 जिलों के 710 गांवों का चयन किया गया है। इन चिह्नित प्रत्येक गांव में जिला परिषद की ओर से हर साल 20.38 लाख रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। धौलपुर जिले के 43 गांव का इस योजना में चयन किया गया है। इस संबंध में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के अतिरिक्त आयुक्त (प्रथम) डॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने आदेश जारी किया था। इस योजना के अन्तर्गत जनजाति बाहुल्य गांवों का विकास होगा। जिला परिषद ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना (पीएमएएजीवाई) के अंतर्गत जिले से गांव चिह्नित किए हैं। धौलपुर में चयनित 43 गांवों में 876.34 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।...तो बन जाएंगे प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्रामजिला परिषद ने जिले के 43 गांवों का चिह्नित करके फाइल राज्य सरकार को भेज दी है। राशि प्राप्त होते चयनित गांवों में कार्य शुरू हो जाएंगे। ऐसे में कुछ ही सालों में चिह्नित गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होने लगेगा।यह कार्य होंगेइस योजना के तहत ऐसे कार्य होंगे जो केंद्र व राज्य सरकार की योजना में अनुमत हैं। इसके बाद भी उन गांवों में किसी प्रकार के कार्य की कमी है, उसको इस योजना के तहत पूरा कराया जाएगा। मुख्यत: चयनित गांवों में सफाई, स्कूल कक्ष, रोड लाइट, सडक़, पेयजल, चरागाह विकास सहित लोगों की मूलभूत सुविधाओं वाले कार्य कराए जाएंगे।यह हैं प्रदेश के 11 जिलेजिले ग्रामों की संख्याधौलपुर 43करौली 161बारां 116सिरोही 104बूंदी 101झालावाड़ 73टोंक 71कोटा 23जालौर 09अजमेर 06जैसलमेर 03कुल 710इन गांवों को किया योजना में शामिलऐसे गांवों का चयन किया गया है जिनमें 2011 की जनगणना के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक एवं न्यूनतम 500 से अधिक परिवार जनजाति जनसंख्या वाले लोग निवास करते हों। इन चिह्नित गांवों में जिला परिषद और पंचायत समिति की ओर से भी विकास कार्य कराए जाएंगे, लेकिन इस योजना से मिलने वाली अतिरिक्त राशि से इन गांव में अधिक विकास कार्य होंगे। धौलपुर जिले में 43 गांवों को 876.34 लाख रुपए विकास के लिए दिए जाएंगे।फोटो.... इनका कहना हैजिले के 43 गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत कर लिया गया है। इन चयनित गांवों में प्रत्येक में 20.38 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 50 प्रतिशत या 500 परिवार अनुसूचित जनजाति आबादी वाले गांवों को इस योजना के चयनित किया गया है। इसका प्रस्ताव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर को भिजवा दिया गया है। राशि आते ही इन गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे।- चेतन चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, धौलपुर
Published on:
05 Aug 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
