27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर स्टेशन जाते समय रहें सावधान… कहीं अधूरी नहीं रह जाए यात्रा

शहरवासी अगर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे हैं तो सावधान होकर निकले। स्टेशन तक पहुंचने से पहले काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। स्टेशन मार्ग पर हो रहे गहरे गड्ढे कहीं आपकी यात्रा को बीच में विराम नहीं दे दें।

2 min read
Google source verification
धौलपुर स्टेशन जाते समय रहें सावधान... कहीं अधूरी नहीं रह जाए यात्रा Be careful while going to Dholpur station... your journey may remain incomplete

- हाइवे पर गुलाब बाग चौराहे गड्ढों की नहीं ली सुध

धौलपुर. शहरवासी अगर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे हैं तो सावधान होकर निकले। स्टेशन तक पहुंचने से पहले काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। स्टेशन मार्ग पर हो रहे गहरे गड्ढे कहीं आपकी यात्रा को बीच में विराम नहीं दे दें। जी हां... रेलवे स्टेशन इन दिनों बदहाल बना हुआ है। इस मार्ग पर अनगिनत गड्ढे तस्वीर बयां कर रहे हैं कि शहर अंदर किस तरह के हालात होंगे।ऐसा नहीं कि शहर में केवल स्टेशन मार्ग की ही दुर्दशा हो रही है। करीब-करीब ज्यादातर मार्ग पर गड्ढे मौजूद हैं। गुलाब बाग चौराहे से शुरू होने वाले सफर में पहले हाइवे पर ही इस व्यस्त चौराहे पर ही गड्ढों से दो-चार होना पड़ता है। इसके बाद कुछ दूरी पर आगे बढऩे पर खुदी सडक़ और बिखरी गिट्टिया स्वागत कर रही। खास बात ये है कि यहां बच गए तो ही आप आगे का सफर कर पाएंगे। इसके बाद पैलेस रोड पर घुमाव वाले स्थान पर गड्ढे सोचने को मजबूर करते हैं कि किस तरफ से वाहन निकाला जाए। यहां से आगे बढऩे पर हनुमान तिराहा और लाल बाजार में भी गड्ढों से सामना होता है। इसके बाद स्टेशन मार्ग पर तो एक स्थान पर सडक़ लापता है केवल गड्ढे ही यात्रियों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

जेल रोड की भी दुर्दशा

, आएदिन हो रहे हादसेस्टेशन की तरफ जाने का दूसरा रास्ता जेल रोड से होकर जाता है। यहां पहले जनाना अस्पताल के गड्ढों से सामना होता है। उसके बाद जेल रोड पर भी जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। ये गड्ढे बरसात से पहले से हैं और बरसात में इन्होंने विस्तार ले लिया है। गड्ढों की वजह से यहां हादसे भी हो चुके हैं। दुपहिया और ई-रिक्शा दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं।

मरहम भी नहीं लग पा रही

उधर, इन गड्ढों पर संंबंधित विभाग मल्लम पट्टी भी नहीं कर पा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग का कहना है कि बरसात का दौर थमने पर ही शहर में सडक़ों पर पेचवर्क कार्य शुरू होगा। वहीं, आमजन का कहना है कि गड्ढों में गिट्टियां ही डल जाए तो बरसात में दुर्घटना से बच सकेंगे।