24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएमवाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में बेहतर प्रदर्शन, धौलपुर ने बड़े जिलों को छोड़ा पीछे

- विकसित भारत संकल्प यात्रा

2 min read
Google source verification
 Better performance in PMY and Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, Dholpur leaves big districts behind

पीएमवाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में बेहतर प्रदर्शन, धौलपुर ने बड़े जिलों को छोड़ा पीछे

धौलपुर. केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में धौलपुर जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है। अभी तीन दिन शेष हैं। इसमें प्रथम स्थान पर सीकर और द्वितीय पर बूंदी जिला रहा। जबकि तीसरे स्थान पर झुन्झुंनू रहा। संकल्प भारत यात्रा के तहत प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हो रहे हैं।

इसमें योजनाओं का लाभार्थियों को मौके पर लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य है। जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई) और उज्जवला योजना में बेहतर प्रदर्शन रहा। पीएमवाई योजना में 10 हजार 684 और उज्जवला गैस कनेक्शन में 64 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिले में मंगलवार तक 188 ग्राम पंचायतों में से 178 शिविर आयोजित हो चुके हैं। बता दें कि उक्त शिविर 26 जनवरी तक आयोजित होंगे। शिविरों की शुरुआत गत 16 दिसम्बर से हुई थी।

सुरक्षा बीमा योजना में प्रदेश में अव्वल

धौलपुर जिले का सबसे बेहतर प्रदर्शन सुरक्षा बीमा योजना में रहा और 10 में से 10 नम्बर मिले हैं, जो प्रदेश में एक मात्र जिला है। कैम्प में करीब 26 हजार 404 ग्राहकों को बैंक बीमा योजना से जोड़ चुकी है। इसमें भी तक 159 कैम्प लग चुके हैं। वहीं, जीवन ज्योति में 10 हजार 940 लोग जुड़े हैं। इसी तरह 24 हजार 628 की केसीसी और आयुष्मान भारत का 37 फीसदी लोगों को लाभ मिला है। जिले को कुल 65 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। हालांकि, झुन्झुंनू ने भी 65 फीसदी ही अंक प्राप्त किए लेकिन आयुष्मान और केसीसी में अच्छा प्रदर्शन कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

भरतपुर 9वां और गंगापुरसिटी रहा फिसड्डी

विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रदेश में टॉप फोर की सूची में प्रथम स्थान सीकर जिले ने प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर बूंदी और तीसरे पर झुन्झुंनू रहा जबकि चौथे पर धौलपुर और पांचवे स्थान पर राजस्थान का हाल में बना नवीन जिला बलोतरा रहा। इस सूची में छठवां स्थान पाली, सातवां खैरथल-तिजारा, आठवां दूदू, नौवां संभाग का भरतपुर और दसवे स्थान पर बीकानेर रहा। वहीं, संभाग का सवाईमाधोपुर जिला 19वे, डीग 31, करौली 41 और गंगापुरसिटी सबसे फिसड्डी रहा ये 45वे स्थान पर रहा। जबकि शिविर कुल 48 जिलों में संचालित है। उधर, जिला परिषद सीईओ सुदर्शन तोमर ने कहा कि शिविरों को लेकर अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिसका ही नतीजा है कि लाभार्थी को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले खेला दाव

बता दें कि प्रदेश में पूववर्ती कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत कैम्प शुरू किए थे। उसी तर्ज पर केन्द्र ने भी अपनी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगोंं के बीच ले जाने के लिए विकसित भारत संकल्प योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, सरकार ने फरवरी में भी इन्हें बरकरार रखने के संकेत दिए हैं। उधर, सरकार का कहना है कि योजना का अंतिम व्यक्ति लाभ मिलना चाहिए। आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य शिविर,आधार नामांकन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना जैसी ऑन द स्पॉट सेवाएं विभिन्न विभागों ने प्रदान की जा रही है।