
भागीरथ अमर रहे....
भागीरथ अमर रहे....
-हर जुबंा पर बदले की मांग
-ढांढस बांधने वालों का तांता
धौलपुर. देश के लिए जीवन न्योछावर करने वाले शहीद भागीरथ सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव जैतपुरा में पहुंचा। शव के गांव में पहुंचते ही भारत माता की जय, शहीद भागीरथ सिंह अमर रहे गगनभेदी नारों से गलियां गूंज गई। बाद में शहीद भागीरथ सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार गांव में किया गया, उनके तीन वर्षीय पुत्र विनय ने मुखाग्नि दी।
मुखाग्नि के समय सभी की आंखें नम हो गईं। सैन्य अधिकारियों के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी और जिला पुलिस के जवानों सलामी दी। शनिवार की सुबह करीब साढ़े ९ बजे पर तिरंगे में लिपटा शहीद भागीरथ सिंह का पार्थिव शरीर सेना के जवान लेकर गांव जैतपुरा में पहुंचे। गांव के सैकड़ों युवा आगे-आगे भारत माता की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। पूरा गांव भारत माता की जय और शहीद भागीरथ सिंह अमर रहे के नारों से गूंज उठा। सेना के जवानों ने शहीद के पार्थिव शरीर को गाड़ी से उतारा और शहीद के घर लाया गया। जहां शहीद की पत्नी रंजना और परिजनों को बिलखता देख यहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए हजारों ग्रामीणों का तांता लग गया। जैसे ही गांव के श्मशान घाट में शहीद सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, वहां मौजूद हजारों नम आंखों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। सेना व पुलिस के जवानों ने शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। श्मशान घाट में भारत माता की जय, शहीद भागीरथ अमर रहे के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। मौजूद ग्रामीणों की जुवां पर बस बदले की मांग नजर आई। इस मौके पर जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published on:
16 Feb 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
