10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोली वीरांगना रंजना- अब मिली मुझे तसल्ली

पीओके में एयर सर्जीकल स्ट्राइक राजाखेड़ा. पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट और लाइन ऑफ कंट्रोल के अंदर भारतीय वायुसेना की जबर्दस्त हवाई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजाखेड़ा क्षेत्र की दोनों वीरांगनाओं को अपने दुख में खासी राहत मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
dholpur news dholpur

बोली वीरांगना रंजना- अब मिली मुझे तसल्ली

बोली वीरांगना रंजना- अब मिली मुझे तसल्ली
पीओके में एयर सर्जीकल स्ट्राइक
राजाखेड़ा. पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट और लाइन ऑफ कंट्रोल के अंदर भारतीय वायुसेना की जबर्दस्त हवाई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजाखेड़ा क्षेत्र की दोनों वीरांगनाओं को अपने दुख में खासी राहत मिली है। गौरतलब है कि अवंतीपोरा हमले में शहीद जैतपुर के भागीरथ की वीरांगना रंजना देवी ने मंगलवार को सर्जिकल स्ट्राइक की खबर के बाद कहा कि 'अब मेई छाती सिराय गाईÓ अब तो सरकार सिग आतंकवादी न ढूंढ़-ढूंढ़ के मारे तई हमे ठंडक मिलेगी। आगें ते वे एसो करवे ते पहले सोच लेंगेÓ। वीरांगना ने सरकार के दृढ़ निश्चय पर संतुष्टि जाहिर की, लेकिन ये भी सुनिश्चित करने की मांग की कि अब भारत मां का और कोई लाल तिरंगे में न आए। क्योंकि उसके परिवार का दुख और दर्द सिर्फ वे ही समझ पाते हैं, जो झेलते है। वहीं नगरोटा में हुए आत्मघाती हमले के शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार की वीरांगना अंजना ने भी कहा कि 'आज तेरहवी थीं हमारे पुलवामा के शहीद जवानों की। इस कार्रवाई से आज हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धान्जलि हमारे ही जवानों ने दी है। आज फिर एकबार समूचे विश्व ने भारत की गौरवशाली परंपरा को महसूस किया है। आज बधाइयां देने का दिन हैं, लेकिन अगर मोदी जैसे प्रधानमंत्री रहे, तो निश्चित ही वो दिन भी आएगा, जब हम मिठाइयां बांटेंगे, उस शैतान मसूद अजहर की मौत पर। क्योंकि वो सच्ची श्रद्धांजलि होगी मेरे पति वीर शहीद राघवेन्द्र सिंह को। हमे गर्व था। गर्व है। गर्व रहेगा। अपने वीरों पर, वीर शहीदों पर।