8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नील गाय से टकराई बाइक,दो युवक घायल

बाड़ी सरमथुरा रोड स्थित रहरई-कांकरई गांव को जाने वाले मार्ग पर एक बाइक सवार दो युवक नीलगाय से टकरा गए। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
नील गाय से टकराई बाइक,दो युवक घायल Bike collides with Nilgai, two youths injured

एक की हालत गंभीर

dholpur, बाड़ी सरमथुरा रोड स्थित रहरई-कांकरई गांव को जाने वाले मार्ग पर एक बाइक सवार दो युवक नीलगाय से टकरा गए। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है।

गांव रहरई निवासी आदित्य पुत्र रामनाथ मीणा के यहां बाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के कोयला गांव निवासी उनकी मौसी का लडक़ा सुमेर पुत्र रामदुलारे गया हुआ था। आदित्य और सुमेर रविवार की देर शाम किसी काम से रहरई से कांकरई गांव बाइक से जा रहे थे। इस दौरान अचानक जंगल से आई नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में सुमेर और आदित्य घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल लाया गया। घायल सुमेर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। आदित्य का उपचार बाड़ी अस्पताल में जारी है।