18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट ऑफिस में बुक पोस्ट सेवा अब पुरानी बात, डाक विभाग ने वर्षों से चली आ रही कुछ सेवाओं को किया बंद

भारतीय डाक विभाग ने नववर्ष से अपनी कुछ सेवाओं को बंद कर दिया है जिनका उपभोक्ता वर्षों से लाभ उठा रहे थे। तो कुछ सेवाओं के नाम भी बदल दिए हैं। जहां बुक पोस्ट सेवा अब बीते दिनों की बात हो गई है तो रजिस्टर्ड पार्सल सेवा पोस्ट पार्सल रिटेल का नाम दिया गया है।

2 min read
Google source verification
पोस्ट ऑफिस में बुक पोस्ट सेवा अब पुरानी बात, डाक विभाग ने वर्षों से चली आ रही कुछ सेवाओं को किया बंद Book post service in post office is now a thing of old, postal department has stopped some services which were running for years

रजिटर्ड पार्सल से ही अब भेज सकेंगे किताबें

मनीऑर्डर की राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की

पोस्टकार्ड की रजिस्ट्री पर 17 रुपए चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी

धौलपुर. भारतीय डाक विभाग ने नववर्ष से अपनी कुछ सेवाओं को बंद कर दिया है जिनका उपभोक्ता वर्षों से लाभ उठा रहे थे। तो कुछ सेवाओं के नाम भी बदल दिए हैं। जहां बुक पोस्ट सेवा अब बीते दिनों की बात हो गई है तो रजिस्टर्ड पार्सल सेवा पोस्ट पार्सल रिटेल का नाम दिया गया है। किताबों को अब रजिस्टर्ड पार्सल से भेजना पड़ेगा जो कि उपभोक्ताओं को महंगा पड़ेगा।

अगर आप पोस्ट ऑफिस में बुक पोस्ट सेवा एवं रजिस्टर्ड पेटर्न एण्ड सेम्पल सर्विस का लाभ लेने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि डाक विभाग ने नववर्ष के साथ इन सेवाओं को बंद कर दिया है। तो वहीं कुछ सेवाओं के नाम बदल नए रूप में प्रारंभ किया है। विभाग ने जहां बुक पोस्ट सेवा को बंद कर दिया है। अब प्रिंटेड बुक, बुक पैकेट्स, सैम्पल पैकेट्स नहीं भेज सकेंगे। नई सेवाओं में हुए बदलाव में अब एक रुपए,दो रुपए, पांच रुपए, सात रुपए तक के भारतीय पोस्टल ऑर्डर (आईपीओ) भी बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ताओं को अब केवल 10 रुपए, 20, 50 और 100 रुपए मूल्य दर के आईपीओ ही मिलेंगे। राहत वाली बात यह है कि मनीऑर्डर की राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी गई है।

किताबों से जुड़ी सेवा में बड़ा बदलाव

उपभोक्ता अब प्रिंटेड बुक, बुक पैकेट्स, सेंपल पैकेट्स अब नहीं भेज सकेंगे। किताबों को अब रजिस्टर्ड पार्सल से भेजना पड़ेगा जिसके लिए ज्यादा राशि चुकानी होगी। वर्तमान में एक किलो बुक पोस्ट की कीमत करीब 32 रुपए है। जबकि रजिस्टर्ड पार्सल से यह भेजने पर 78 रुपए लगेंगे। यानी कई मामलों में सौ रुपए की किताब पर 78 रुपए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लग जाएगा। इस तरह से दो किलोग्राम के लिए 45 की जगह 116 रुपए और पांच किलोग्राम के लिए 80 रुपए के स्थान पर 229 रुपए उपभोक्ताओं को चुकाने होंगे।

नहीं भेजी जा सकेंगी स्पेशल डाक से राखी

नए बदलाव के साथ डाक विभाग ने राखी मेल सर्विस बंद कर दी है। यानी अब बहनें रक्षाबंधन के समय अपने भाइयों को स्पेशल डाक से राखी नहीं भेज सकेंगी। अब तक राखी के लिफाफों की अलग से शॉर्टिंग की जाती थी और राखी की मेल के रूप में तेजी से डिलीवरी की जाती थी। इसके अलावा नेशनल बिल मेल सर्विस, बिल मेल सर्विस, ग्रीटिंग पोस्ट, फ्री पोस्ट सर्विस, प्रिंट टू पोस्ट, बिजनेस रिप्लाई, एनवल एंड काड्र्स सर्विस बंद कर दी गई है।

पोस्टकार्डों को मर्ज कर रजिस्टर्ड पोस्टकार्ड सेवा

डाक विभाग ने सामान्य पोस्टकार्ड, प्रिंटेड पोस्टकार्ड, कपीटिशन पोस्टकार्ड, मेघदूत पोस्टकार्ड को केवल एक सामान्य पोस्टकार्ड में मर्ज कर दिया है। इसके लिए रजिस्टर्ड पोस्टकार्ड नाम की नई सेवा शुरू की है। यानी पोस्टकार्ड की रजिस्ट्री कराने पर 17 रुपए रजिस्ट्री चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ेगा। डाक विभाग ने मनीऑर्डर की राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी है। इसके अलावा लिफाफे का अधिकतम भार दो किलो से घटाकर आधा किलो कर दिया है।

इनके बदले नाम

बिजनेस पार्सल अब पोस्ट पार्सल कॉनटेक्चुअल बना।

वीपीपी अब कैश ऑन डिलिवरी (सीओडी) रिटेल कहलाएगी।

रजिस्टर्ड पार्सल अब पोस्ट पार्सल रिटेल कहलाएगा।

वीपीएमओ अब सीओडीएमओ कहलाएगा।

यह सेवा की बंदरजिस्टर्ड प्रिंटेड बुक्स सर्विसरजिस्टर्ड पेटर्न एण्ड सेम्पल सर्विस