27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेक हटा…अब फुल स्पीड दौड़ रहे अवैध बजरी लदे वाहन!

जिले में चंबल क्षेत्र से अवैध बजरी निकासी और परिवहन फिर से बेलगाम हो रहा है। सडक़ों पर अब वापस खुलेआम बजरी लदे वाहन एक साथ दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे। गत दिनों सैंपऊ इलाके में हुए एक घटना में युवक की मौत के बाद पुलिस बल यथास्थिति में है। पुलिस अब केवल पुराने मामलों में वांछित चल रहे अवैध बजरी में संलिप्त आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है।

3 min read
Google source verification
ब्रेक हटा...अब फुल स्पीड दौड़ रहे अवैध बजरी लदे वाहन! Brake removed... now vehicles loaded with illegal gravel are running at full speed!

- शहर में आगरा और सैंपऊ रोड पर फर्राटा मार रहे अवैध बजरी की ट्रेक्टर-ट्रॉलिया

- सैंपऊ थाना क्षेत्र में घटना के बाद पुलिस ने यथास्थिति में

- बीते एक साल में मार्च तक पुलिस ने 4820 टन बजरी और 274 वाहन किए जप्त

धौलपुर. जिले में चंबल क्षेत्र से अवैध बजरी निकासी और परिवहन फिर से बेलगाम हो रहा है। सडक़ों पर अब वापस खुलेआम बजरी लदे वाहन एक साथ दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे। गत दिनों सैंपऊ इलाके में हुए एक घटना में युवक की मौत के बाद पुलिस बल यथास्थिति में है। पुलिस अब केवल पुराने मामलों में वांछित चल रहे अवैध बजरी में संलिप्त आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। उक्त घटना के बाद से पुलिस एक्शन में कमी आई है। हालांकि, प्रमुख स्थान और बॉर्डर इलाके में नाकाबंदी है लेकिन अब पीछा नहीं हो रहा है। पुलिस के रूख को भांपते हुए बजरी माफिया ने बजरी ढोने में पूरी ताकत झोंक दी है। शहर से गुजर रहे हाइवे संख्या 44 और एनएच 11बी पर एक साथ 15 से 20 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां दौड़ती दिख जाएगी। इलाके में अवैध चंबल बजरी के धंधे से जुड़े लोग मानसूनी बरसात से पहले जमकर परिवहन करने में जुटे हैं। हालांकि, पुलिस ने बीते एक साल में मार्च तक 4820 टन बजरी जब्त कर 230 मुकदमे दर्ज किए हैं। साथ ही 274 वाहन जप्त कर 125 जनों को गिरफ्तार किया है।

गौरलब रहे कि सैंपऊ थाना क्षेत्र में गत दिनों ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार एक की मौत हो गई थी। जिस पर काफी हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने डीएसटी (कोबरा) पर पीछा करने और मारपीट कर गंभीर चोट से मृत्यु होने के आरोप है। उधर, पुलिस प्रशासन का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान बजरी लदे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को रोकने का प्रयास किया। जिसमें एक ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार भाग निकले और दुर्घटना के शिकार मेंं वाहन सवार एक युवक की मौत हो गई। प्रकरण में दोनों तरफ से परस्पर मामले दर्ज हुए हैं

एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी, अतिरिक्त जाप्ता भी...

शहर से लगे एमपी बॉर्डर स्थित पड़ोसी जिले मुरैना में चंबल नदी से जमकर बजरी का अवैध परिवहन हो रहा है। एमपी के साथ अवैध बजरी धौलपुर जिले में भी सागरपाड़ा होकर पहुंच रही है। यहां से बजरी भरतपुर, आगरा और अन्य स्थानों पर मांग के अनुसार सप्लाई हो रही है। जिले में राजाखेड़ा, बाड़ी समेत अन्य कुछ इलाकों से भी अवैध बजरी परिवहन हो रहा है। इसमें अब कुछ दिन से इजाफा हुआ है। राजाखेड़ा क्षेत्र से तो बजरी से सीधे आगरा मंडी पहुंच रही है। शहर में कोतवाली इलाके में चंबल बॉर्डर स्थित सागर पाडा चौकी पर नाकाबंदी के साथ यहां अतिरिक्त जाप्ता तैनात है लेकिन बजरी लदे वाहन दौड़ते हुए निकल रहे हैं।

राजाखेड़ा और सैंपऊ में भी फर्राटा दौड़

जिले में धौलपुर से चंबल बजरी लदे वाहन शहर में सैंपऊ रोड होते हुए सैंपऊ थाना अंतर्गत और फिर यूपी सीमा पार कर सीधे भरतपुर जिले की घाटौली चौकी होते हुए ऊंचा नगला पहुंच रहे हैं। सैंपऊ में हुई घटना के बाद पुलिस केवल थाने तक सीमित है। वहीं, राजाखेड़ा क्षेत्र में खुलेआम अवैध बजरी परिवहन हो रहा है। यहां से बजरी यूपी के आगरा जिले के इरादतनगर होते तय ठिकानों पर पहुंच रही है। वहीं, दिहौली इलाके से बजरी मनियां होते हुए आगरा और राजाखेड़ा दोनों तरफ जा रही है।

पुलिस जांच रिपोर्ट के इंतजार में...

सूत्रों के अनुसार पुलिस सैंपऊ इलाके में हुई घटना में दर्ज एफआइआर की जांच रिपोर्ट का इतंजार कर रही है। सूत्रों के अनुसार बजरी माफिया पर वापस प्रहार करने के लिए पुलिस की खास टीम स्थानों को चिह्नित करने में जुटी है। बजरी पर नकेल कसने के लिए पुलिस, खनिज, वन और राजस्व विभाग की टीमें अवैध रेड स्टोन परिवहन पर हाल के दिनों में हुई कार्रवाई की तर्ज पर ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुटी है।

पुलिस ने अवैध खनन में की कार्रवाई

खनन एफआरआर गिरफ्तार वाहन जब्त खनिज

बजरी 230 125 274 4820 टन

पत्थर 111 82 161 871 टन

कुल 341 207 435 5691 टन खनिज

(नोट: आंकड़े गत मार्च 2024 से 15 मार्च 2025 तक)

- अवैध बजरी रोकने के लिए पुलिस की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में कई स्थानों पर नाकाबंदी बढ़ाई है और बजरी निकासी प्वाइंटों पर नियमित निगरानी हो रही है।

- सुमित मेहरड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक, धौलपुर