23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव: सबसे बड़ी जीत रही बसपा प्रत्याशी जसवंत, दूसरे पर कांग्रेस के संजय

- तीसरे नम्बर पर रही शोभारानी कुशवाहा

less than 1 minute read
Google source verification
 Assembly elections: BSP candidate Jaswant got the biggest victory, Congress's Sanjay came second

विधानसभा चुनाव: सबसे बड़ी जीत रही बसपा प्रत्याशी जसवंत, दूसरे पर कांग्रेस के संजय

assembly elections news dholpur: धौलपुर. विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिले में हॉट सीट रही बाड़ी के नतीजों को लेकर मतगणना केन्द्र पर समर्थकों में खासा उत्साह दिखा। बाड़ी सीट पर बसपा प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर ने जीत दर्ज की। उन्होंने तीन दफा के विजेता भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा को हराया। खास बात ये है कि बसपा प्रत्याशी जिले में विजयी रहे सभी उम्मीदवारों में सर्वाधिक मतों से जीत हासिल की। उन्होंने प्रतिदंद्धी प्रत्याशी मलिंगा को 27 हजार 424 मतों के अंतर पराजित किया। जबकि गत 2018 के विधानसभा चुनाव में गिर्राज सिंह ने जसंवत सिंह को 19 हजार 683 मतों से पराजित किया था। इसके बाद बसेड़ी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव 27 हजार 110 अंतर से जीत हासिल की। जो जिले में दूसरे नंबर पर रहे। यहां पर उन्होंने भाजपा के सुखराम कोली को पटकनी दी। संजय इससे पहले लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिले में धौलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह 16 हजार 789 वोटों के अंतर से विजयी रही। कुशवाहा ने बसपा के रीतेश शर्मा को हराया। शोभारानी गत 2018 के चुनाव में 19 हजार 360 मतों से विजयी रही थी और कांग्रेस के डॉ.शिवचरण कुशवाह को पराजित किया था। जबकि राजाखेड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रोहित बोहरा ने 15 हजार 557 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। यहां रोहित ने भाजपा की प्रत्याशी नीरजा शर्मा को पराजित किया।