18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2023; चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला खजाना, जिले की झोली में आए अरबों

195 करोड़ से अधिक राशि से सुधरेंगी जिले की सडक़ें, कालीतीर का बजट बढक़र 822 करोड़ हुआ - आंगई चौकी बनेगी थाना, राजाखेड़ा में बैठेंगे एडीजे, धौलपुर में एडिशनल एसपी एडीएफ, बाड़ी में सीवर लाइन के लिए 20 करोड़ - 42 करोड़ से बनेंगे दो पुल व दो पुलिया - बसई व नादनपुर में बनेंगे उप तहसील कार्यालय- बाड़ी, सैंपऊ व राजाखेड़ा में बनेंगे स्टेडियम

4 min read
Google source verification
 Budget 2023; The Chief Minister opened the treasury for the four assembly constituencies, billions came in the bag of the district

बजट 2023; चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला खजाना, जिले की झोली में आए अरबों

बजट 2023; चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला खजाना, जिले की झोली में आए अरबों


195 करोड़ से अधिक राशि से सुधरेंगी जिले की सडक़ें, कालीतीर का बजट बढक़र 822 करोड़ हुआ

- आंगई चौकी बनेगी थाना, राजाखेड़ा में बैठेंगे एडीजे, धौलपुर में एडिशनल एसपी एडीएफ, बाड़ी में सीवर लाइन के लिए 20 करोड़

- 42 करोड़ से बनेंगे दो पुल व दो पुलिया

- बसई व नादनपुर में बनेंगे उप तहसील कार्यालय- बाड़ी, सैंपऊ व राजाखेड़ा में बनेंगे स्टेडियम

धौलपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के 5वें और अंतिम बजट में शुक्रवार को जमकर बंपर घोषणाएं कीं और हर वर्ग को साधने का प्रयास किया। धौलपुर की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं। जिले की खराब सडक़ों के लिए 195.50 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। वहीं, जिले की लाइफलाइन साबित होने वाली कालीतीर परियोजना का बजट भी बढ़ा कर 822 करोड़ रुपए कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपना पिटारा खोला है। इनमें आंगई चौकी को थाना बनाना, राजाखेड़ा में एडीजे कोर्ट खुलना, धौलपुर में एडिशनल एसपी एडीएफ कार्यालय, बाड़ी में सीवर लाइन के लिए 20 करोड़ रुपए शामिल हैं। बाड़ी, सैंपऊ और राजाखेड़ा में स्टेडियम भी बनेंगे। धौलपुर में मिनी फूड पार्क और नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना भी होगी।

जिले के लिए प्रमुख घोषणाएं

- कालीतीर परियोजना का बजट बढ़ा कर 822 करोड़ रुपए किया गया है।

- जिले में ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र खोला जाएगा।- जिले में विवेकानंद यूथ होस्टल बनाया जाएगा।

- सभी ब्लॉक पर सावित्रीबाई फूले वाचनालय मय डिजिटल लाइब्रेरी बनाए जाएंगे।- धौलपुर के राजकीय सहशिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजीनियरिंग शाखा खोली जाएगी।

- जिला मुख्यालय पर एक आईटीआई को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा।- जिला मुख्यालय पर आईटीआई में सोलर टेक्नीशियन ट्रेड शुरू किया जाएगा।

- प्रत्येक ब्लॉक में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारों संकाय कला, वाणिज्य, विज्ञान और कृषि शुरू किए जाएंगे।- ब्लॉक पर विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए लर्निंग एड सामग्री युक्त सदर्भ कक्षों का निर्माण किया जाएगा।

- सरमथुरा में जनजाति छात्रावास खोला जाएगा।- बाड़ी, सैंपऊ व राजाखेड़ा में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा।

- धौलपुर में मल्टीपर्पज इंडोर हॉल बनाया जाएगा।- जिलास्तर पर यूथ महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

- ब्लॉक मुख्यालयों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी 56 जांचें नि:शुल्क की जाएंगी।- धौलपुर में नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना की जाएगी।

- बसेड़ी के बौरेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की जाएगी।- धौलपुर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की स्थापना की जाएगी।

- जिला मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं के लिए 50 की क्षमता का इंदिरा गांधी वर्किंग वुमन होस्टल बनाया जाएगा।- सैंपऊ में औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा।

- बाड़ी में सीवर लाइन के लिए 20 करोड़ का बजट।- राजाखेड़ा के डंडोली व रहसैना में 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना होगी।

- बाघों के लिए बेहतर ईको सिस्टम बनाने के लिए धौलपुर टाइगर रिजर्व में काम होंगे।- धौलपुर समेत 13 जिलों में राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना (आरएफबीडीपी) के तहत 1694 करोड़ रुपए के काम होंगे।

- बसेड़ी क्षेत्र के मदनपुर में दो करोड़ रुपए से लवकुश वाटिका का निर्माण होगा।- तालाबशाही की छतरियों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

- धौलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ) का कार्यालय सृजित किया जाएगा।- बसेड़ी क्षेत्र में पुलिस चौकी आंगई को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा।

- धौलपुर के मालौनी खुर्द में पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी।- जिलास्तर पर 24*7 काम करने वाली विशेष तकनीकी योग्यता वाली क्विक इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम गठित की जाएगी।

- राजाखेड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय खोला जाएगी।- बाड़ी के बसई तथा बसेड़ी के नादनपुर में उप तहसील कार्यालय खोले जाएंगे।

- बसेड़ी में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोला जाएगा।- धौलपुर में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा।

- धौलपुर में मिनी फूड पार्क खोला जाएगा।- धौलपुर समेत चार जिलों के 10 हजार किसानों को सौ करोड़ रुपए से मधुमक्खी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

- आगामी तीन वर्षों में धौलपुर के अत्यधिक शोषित भूजल बॉक्स के कृषि क्षेत्र को संपूर्ण रूप से सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत सम्मिलित किया जाएगा।

बॉक्स... जिले की पांच क्षतिग्रस्त सडक़ों के लिए मिले 195.95 करोड़

1. राजाखेड़ा के कछियारा विड़ार से बसई कारे वाया अंधियारी-गढ़ी जाफर-हथवारी-खेरिया-सरकंडी-डोडेकापुरा-बसई कारे-सवितानगर-नगर घटा (28 किमी)।

2. राजाखेड़ा के चाडिय़ानकापुरा से दुबाटी वाया चीलपुरा-रैहना वाली माता- अंतापुरा- मांगरौल- नकटपुरा- करशदेव मंदिर- इंछापुरा- हरदयालकापुरा- चैंचीकापुरा (40 किमी)।3. धौलपुर-बाड़ी-बसेड़ी में धौलपुर से करनपुरा वाया सोनेकागुर्जा- सरमथुरा- चंदेलीपुरा- मडरायल (81 किमी)।

4. धौलपुर-बाड़ी- बसेड़ी में धौलपुर से महुआखेड़ा वाया सरानीखेड़ा- बसेड़ी से मासलपुर (34.40 किमी)।5. बसेड़ी में नादनपुर मोड़ से सरमथुरा, सरमथुरा से झिरी (43 किमी)।

बॉक्स... चार पुल-पुलिया के लिए 42 करोड़1. बाड़ी में सरमथुरा रोड पर दो पुलिया निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपए।

2. बाड़ी के सैंपऊ क्षेत्र में मालौनी खुर्द में पार्वती नदी पर पुल निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपए।3. बाड़ी के सैंपऊ क्षेत्र में सखवारा में पार्वती नदी पर पुल निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपए।

इनका कहना है... चारों विधायकों के फोटो हैं...

मुख्यमंत्री ने युवा वर्ग को समर्पित बजट प्रस्तुत किया है। महिलाओं, गरीबों, किसानों का पूरा ध्यान रखा गया है। राजाखेड़ा क्षेत्र के लिए कई सौगात सीएम ने दी हैं।- रोहित बोहरा, विधायक, बाड़ी

मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में सभी वर्गों का ध्यान रखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। बजट भाषण में सरमथुरा में सब ट्रेजरी की घोषणा नहीं होने से कार्मिकों को मायूसी दिखाई दी।

- खिलाड़ीलाल बैरवा, विधायक बसेड़ी

मुख्यमंत्री ने धौलपुर के लिए कई घोषणाएं की हैं। राज्य की कई योजनाओं में धौलपुर को शामिल किया गया है। फूड पार्क, नशामुक्ति केन्द्र, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास समेत कई घोषणाएं की गई हैं।- शोभारानी कुशवाहा, विधायक धौलपुर

मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट घोषणाएं की हैं। बाड़ी व सैंपऊ में स्टेडियम बनेंगे। बजट में गरीबों, महिलाओं और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

- गिर्राज सिंह मलिंगा, विधायक, बाड़ी