script

चंबल अभयारण्य के डीएफओ का कॉल वायरल, ठेकेदार को धमकाने का आरोप

locationधौलपुरPublished: May 19, 2022 05:40:57 pm

– डीएफओ बोले- काट-छांट पर किया वायरल, सरकारी पैसे ऐंठना चाहता है ठेकेदार, दर्ज कराई है रिपोर्ट
– ठेकेदार ने भी इस्तगासा से दर्ज कराया डीएफओ और सहायक वनपाल के खिलाफ सरकारी पैसे के गबन का मामला
धौलपुर. चंबल अभयारण्य सवाई माधोपुर के डीएफओ अनिल यादव का एक कॉल इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। इसमें कथित रूप से यादव पर एक ठेकेदार को धमकाने का आरोप है। हालांकि, यादव का कहना है

Call of DFO of Chambal Sanctuary goes viral, accused of threatening the contractor

चंबल अभयारण्य के डीएफओ का कॉल वायरल, ठेकेदार को धमकाने का आरोप

चंबल अभयारण्य के डीएफओ का कॉल वायरल, ठेकेदार को धमकाने का आरोप

– डीएफओ बोले- काट-छांट पर किया वायरल, सरकारी पैसे ऐंठना चाहता है ठेकेदार, दर्ज कराई है रिपोर्ट

– ठेकेदार ने भी इस्तगासा से दर्ज कराया डीएफओ और सहायक वनपाल के खिलाफ सरकारी पैसे के गबन का मामला
धौलपुर. चंबल अभयारण्य सवाई माधोपुर के डीएफओ अनिल यादव का एक कॉल इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। इसमें कथित रूप से यादव पर एक ठेकेदार को धमकाने का आरोप है। हालांकि, यादव का कहना है कि इसे काट-छांट कर वायरल किया जा रहा है। ठेकेदार सरकारी पैसे को ऐंठना चाहता है। कई बार वह रात को कॉल कर अपशब्द कहता है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, ठेकेदार बसई डांग निवासी गिर्राज गुर्जर की ओर से भी चंबल अभयारण्य रेंज नाका वन विहार के सहायक वनपाल रनवीर तथा डीएफओ के खिलाफ सरकारी राशि खुद-बुर्द करने का मामला इस्तगासा के माध्यम से दर्ज कराया है। यह कराया मामला दर्जठेकेदार गिर्राज ने इस्तगासा से मामला दर्ज कराया पारिस्थितिकी विकास समिति के अध्यक्ष रामरतन और सचिव वनरक्षक हरविंदर सिंह के जरिए बियर प्रोजेक्ट में गज्जूपुरा से बदूपुरा तक दीवार का निर्माण किया गया। दीवार निर्माण में 33 लाख रुपए व खुदाई आदि के कार्य में 21 लाख रुपए व्यय हुए। इन कार्यों के एवज में समिति की ओर से 54 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था। गिर्राज ने आरोप लगाया कि सहायक वनपाल रनवीर सिंह ने गैरकानूनी तरीके से स्वयं को समिति सचिव और मुनेश को अध्यक्ष बना दिया। चंबल अभयारण्य के डीएफओ अनिल यादव ने इन दोनों के नाम से निजी बैंक में खाता खुलवा दिया। इन सब ने मिलीभगत कर दीवार निर्माण के एवज में आए 33 लाख रुपए का गबन कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डीएफओ बोले- रुपए ऐंठने की साजिशडीएफओ अनिल यादव ने बताया कि ठेकेदार की ओर से रुपए ऐंठने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सब सामने आ जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा रात को नशे की हालत में फोन कर अपशब्द भी कहे जाते हैं। इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इनका कहना हैठेकेदार विभाग के कुछ लोगों से मिलकर सरकारी रुपए ऐंठने की फिराक में है। कॉल का वीडियो काट-छांट कर वायरल किया गया है।- अनिल यादव, डीएफओ, चंबल अभयारण्य, सवाई माधोपुर

ट्रेंडिंग वीडियो