24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसूता की मौत के मामले में महिला चिकित्सक समेत ३ के खिलाफ मामला दर्ज

धौलपुर. बाड़ी रोड स्थित निजी हॉस्पिटल रिनी में मंगलवार शाम इलाज के दौरान एक प्रसूता की हालत बिगड़ गई और बाद में उसे रैफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
 Case registered against 3 including female doctor in case of maternal death

प्रसूता की मौत के मामले में महिला चिकित्सक समेत ३ के खिलाफ मामला दर्ज

धौलपुर. बाड़ी रोड स्थित निजी हॉस्पिटल रिनी में मंगलवार शाम इलाज के दौरान एक प्रसूता की हालत बिगड़ गई और बाद में उसे रैफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने रात अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की। घटना को लेकर बुधवार को एक महिला चिकित्सक सहित तीन डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।

मृतका के देवर विष्णु त्यागी पुत्र मंगल सिंह हाल निवासी सुरक्षा विहार कॉलोनी ओड़ेला रोड धौलपुर एवं मूल निवासी कुतकपुर बाड़ी ने बताया कि उसकी भाभी प्रियंका त्यागी की डिलीवरी होनी थी। जिनका चिकित्सक बीडी जिंदल का इलाज चल रहा था। 25 सितंबर को सुबह प्रियंका को दर्द हुए। जिस पर उन्होंने घंटाघर रोड धौलपुर स्थित डॉ.बीडी जिंदल को दिखाया। जिस पर डॉक्टर ने उनकी जांच आदि करने के बाद बेड खाली नहीं होने का हवाला देते हुए रिनी हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया और उसके बाद ऑपरेशन किया। इस दौरान प्रियंका त्यागी ने एक पुत्री ने जन्म दिया।

विष्णु का आरोप है कि 26 सितंबर को शाम करीब 4 बजे उसकी भाभी के पेट में दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसके परिजनों ने अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा। लेकिन 6 बजे तक चिकित्सक नहीं पहुंचे। शाम 6 बजे बाद डॉ.जिंदल आए और उन्होंने उसकी भाभी को बिना हमारी इच्छा के जबरदस्ती एंबुलेंस से आगरा के लिए रेफर कर दिया। जिस पर एंबुलेंस वाला उन्हें आगरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस में प्रियंका के पति संतोष त्यागी की रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक बीडी जिंदल, डॉ.निखिल अग्रवाल और डॉ.रेनू अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।