21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाईओवर से जुड़ेगी सीसी सडक़, साथ में नाले का निर्माण

शहर में राजाखेड़ा बाइपास रोड पर गत दिनों हटाए गए अतिक्रमण के बाद अब यहां पर सीसी रोड का निर्माण शुरू हो गया है। साथ ही बगल में पानी निकासी को नाला भी बनाया जा रहा है। हालांकि, नाला अभी एक तरफ बन रहा है, दूसरी तरफ अतिक्रमण होने से कार्य रुका हुआ है। नगर परिषद का कहना है कि अतिक्रमण को जल्द हटाकर नाला निर्माण शुरू कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
फ्लाईओवर से जुड़ेगी सीसी सडक़, साथ में नाले का निर्माण CC road will be connected to the flyover and drain will be constructed along with it

- दूसरी तरफ नाला निर्माण में अतिक्रमण बन रहा बाधित, जल्द हटाएगी नगर परिषद

- राजाखेड़ा बाइपास का मामला

धौलपुर. शहर में राजाखेड़ा बाइपास रोड पर गत दिनों हटाए गए अतिक्रमण के बाद अब यहां पर सीसी रोड का निर्माण शुरू हो गया है। साथ ही बगल में पानी निकासी को नाला भी बनाया जा रहा है। हालांकि, नाला अभी एक तरफ बन रहा है, दूसरी तरफ अतिक्रमण होने से कार्य रुका हुआ है। नगर परिषद का कहना है कि अतिक्रमण को जल्द हटाकर नाला निर्माण शुरू कराया जाएगा। राजाखेड़ा बाइपास पर सीसी सडक़ निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग करवा रही है। सीसी निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी करवा रहा है। विभाग का कहना है कि नाला नगर परिषद का है और वो बनवा रहे हैं। हालांकि, नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि नाला निर्माण दोनों विभाग के सहयोग से हो रहा है।

उधर, सडक़ निर्माण को लेकर स्थानीय लोग चितिंत हैं। उनका कहना है कि रोड ऊंची उठने से आगामी बरसात के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कॉलोनियों में जलभराव की समस्या होगी। लोगों ने कार्य को व्यवस्थित रूप से करने की मांग की है। जिससे बरसात में तकलीफ न हो। हालांकि, यहां पर नाला निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। फिलहाल एक तरफ नाला बन रहा है। इससे बरसात का पानी नाले के जरिए आगे रेलवे फाटक की तरफ जा सकेगा।

पुल को जल्द पीडब्ल्यूडी करेगी हैंडओवर

राजाखेड़ा बाइपास पर रेलवे फ्लाईओवर के हैंड ओवर की कई साल बाद प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। पीडब्ल्यूडी ने हाल में पुल पर हो रहे गड्ढों की मरम्मत करवाई है। पुल की सडक़ हालात काफी समय से जर्जर पड़ी थी और जगह-जगह गड्ढे होने से आवागमन बाधित हो रहा था। पुल का निर्माण आरएसआरडीसी ने कराया था और अभी भी उनके पास ही है। अब इस पुल को पीडब्ल्यूडी विभाग अपने हैंडओवर करेगा, जिससे इसकी समय समय पर मरम्मत हो सकेगी।

- राजाखेड़ा बाइपास पर रोड निर्माण का कार्य विभागीय मद से हो रहा है। जबकि नाला निर्माण नगर परिषद करवा रही है। फ्लाईओवर की मरम्मत कर दी और जल्द पुल को पीडब्ल्यूडी अपने हैंड ओवर लेंगी। जिससे उसकी मरम्मत कार्य समय पर हो सके।

- सौरभ शर्मा, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, खंड धौलपुर पीडब्ल्यूडी