
‘सौहार्द से मनाएं होली, हुड़दंग किया तो खैर नहीं’, पुलिस ने जिले भर में की चाक-चौबंद व्यवस्था
‘सौहार्द से मनाएं होली, हुड़दंग किया तो खैर नहीं’, पुलिस ने जिले भर में की चाक-चौबंद व्यवस्था
- चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, बाइक से गश्त भी
धौलपुर. होली के त्योहार को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि जिलेवासी आपसी सद्भाव और प्रेम के साथ होली का त्योहार मनाएं। सभी वृत्ताधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोई किसी पर जबरन रंग न डाले, सडक़ों को अवरुद्ध नहीं करे और नशे में वाहन नहीं चलाए। हर चौराहे और मार्ग पर पुलिसकर्मी तैनात रह कर हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे।
होटल-धर्मशालाओं की तलाशी
जिलेभर में पुलिस होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, शराब के ठेकों, सिनेमा हॉल आदि स्थानों पर निरंतर चैकिंग कर रही है। हर असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सादा वर्दी में भी तैनातगी
इस दौरान जगह-जगह पुलिसकर्मी सादा वर्दी में भी तैनात रहेंगे। वाहनों की जांच की जाएगी। पैदल व बाइक से गश्त भी की जा रही है।
इनका कहना है
जिले में होली का पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस मुस्तैद है। सभी लोग शांति और सौहार्द से त्योहार मनााएं।
- मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों को फॉलो करने वाला गिरफ्तार
- ऑपरेशन गार्जियन के तहत कार्रवाई
धौलपुर. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन गार्जियन के तहत शनिवार को निहालगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों को फॉलो करने और भडक़ाऊ पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि राजाखेड़ा बाइपास स्थित बजरंग कॉलोनी निवासी राहुल बघेल (19) सोशल मीडिया पर ऐलानिया धमकी वाले वीडियो अपलोड कर रहा था। साथ ही वह आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली पोस्ट पर कमेंट भी करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अशोभनीय टिप्पणियों को डिलीट करवाया तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को अनफॉलो कराया।
Updated on:
05 Mar 2023 05:09 pm
Published on:
05 Mar 2023 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
