
क्षतिग्रस्त सडक़ों से शहरवासियों को जल्द मिलेगी राहत, पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू की तैयारी
धौलपुर. नगर परिषद क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सडक़ों की समस्या से जूझ रहे शहरवारियों को जल्द राहत मिलेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से गड्ढों को भरने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि पेचवर्क का कार्य अगले एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। गौरतलब रहे कि शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों को लेकर पत्रिका ने लगातार खबरें प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सडक़ों की मरम्मत कराने की सुध ली है। संभावना है कि आचार संहिता लागू होने से पहले कार्य शुरू हो जाएगा। जिससे कार्य में बाधा नहीं पहुंचे।
आपको बताते दें कि शहर में ऐसी कोई सडक़ नहीं है जो क्षतिग्रस्त न हो। उधर, नगर परिषद के पास पेचवर्क कराने तक के लिए बजट का अभाव है। शहर में हरदेव नगर, अस्पताल मार्ग, जगन तिराहा, संतर रोड, स्टेशन रोड, भामतीपुरा रोड, जेल रोड, पुराना शहर, पुरानी सब्जी मण्डी, मोदी तिराहा, सराय, बजरिया, गडरपुरा रोड, राजाखेड़ा बाइपास रोड समेत अन्य स्थानों पर गड्ढे हो रहे हैं। जिससे वाहन चालक आएदिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग आगामी एक सप्ताह में पेचवर्क का कार्य शुरू कर देगा। हालांकि, गत दिनों शहर में गड्ढों में गिट्टिया डलवा कर राहत देने का प्रयास हुआ जो नाकाफी रहा।
कमर दर्द के बढ़ रही मरीज
उधर, क्षतिग्रस्त सडक़ों के चलते शहर में कमर दर्द से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग कमर दर्द की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सक भी मानते हैं कि क्षतिग्रस्त सडक़ और स्पीड ब्रेकरों से दुपहिया वाहन समेत अन्य वाहन निकलते समय झटका लेने से समस्या बढ़ती है। इससे कमर दर्द की समस्या सामने आती है।
Published on:
01 Oct 2023 06:15 pm

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
