23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे का खुलने का दावा, रात में पैथोलॅाजी और एक्सरे रहती है बंद

- जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों को रात नहीं मिल पा रही सेवाएं - मरीज मजबूरन निजी लैब या बाहर जाने पर हो रहे मजबूर - जिला अस्पताल में रात 10.30 बजे बंद मिले एक्सरे और पैथोलॉजी कक्ष

2 min read
Google source verification
Claims to be open 24 hours, pathology and x-ray remain closed at night

24 घंटे का खुलने का दावा, रात में पैथोलॅाजी और एक्सरे रहती है बंद

धौलपुर.एक तरफ मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुका है और अस्पताल का नवीन भवन के भी जल्द शुभारंभ होने की संभावना है। लेकिन उससे पहले जिला अस्पताल में आपात स्थिति की सेवाओं पर देर शाम होते ताले लटक जाते हैं। राज्य सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे एक्सरे और पैथोलॉजी खोलने के निर्देश हैं। लेकिन इसकी सुविधाएं जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। रात के समय अस्पताल में गंभीर बीमारी या फिर दुर्घटना में घायल होकर आने वाले मरीज की जांच तक नहीं हो पाती है। रात में पैथोलाजी बंद रहती है। जिससे मरीज के परिजन निजी पैथोलॉजी पर जाकर जांच कराते हैं। 24 घंटे के दावों की हकीकत जानने पत्रिका टीम गुरुवार रात 10.30 बजे जिला अस्पताल पहुंची। यहां अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज इलाज करा रहे थे। लेकिन सडक़ दुर्घटना में घायल मरीजों को जांच व एक्सरे की सुविधा नहीं थी। प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में पैथोलॉजी जांच और एक्स-रे की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं, रात के समय हादसे में घायल होकर आने वाले मरीजों का एक्स-रे कराया जा सकें। लेकिन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है। रात के समय न तो पैथोलॉजी पर जांच हो रही और न ही एक्स-रे की सुविधा मिल पा रही हैं। यहां रात में आने वाले मरीजों के परिजन निजी सेंटर पर अधिक दाम खर्च कर एक्स-रे और रक्त की जांच करा रहे हैं। अस्पताल में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक पैथोलॉजी और एक्सरे हो रहे हैं। उसके बाद यहां कक्षों पर ताला लटका मिलता है।

निजी पैथोलॉजी सेंटर उठा रहे फायदा

नागरिको का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से अस्पताल में 24 घंटे एक्स-रे जांच और पैथोलाजी खोलने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और मनमर्जी की वजह से मरीजों को सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रात के समय मरीजों को अस्पताल के बाहर जाकर एक्स-रे और जांच करानी पड़ रही है। जहां उनसे मनमाने दाम वसूल किए जाते हैं। लोगों ने पीएमओ से जिला अस्पताल की पैथोलॉजी और एक्सरे की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

- जिला अस्पताल में एक्सीडेंट मरीजों व अन्य के लिए 24 घंटे पैथोलॉजी और एक्सरे कक्ष को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। रात में आवश्यकता के अनुसार फोन के जरिए एक्स-रे हो रहे हैं। अगर इसमें लापरवाही बरती जा रही है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ जिला अस्पताल धौलपुर