22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी निवास के सामने हाइवे पर भिड़ंत, बेखौफ माफिया पुलिस के सामने से समेट ले गए चंबल बजरी…देखें वीडियो

gravel mafia news dholpur: धौलपुर. शहर में एसपी निवास के पास दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह अवैध चंबल बजरी परिवहन कर रहा ट्रेक्टर-ट्रॉली की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में टे्रक्टर दो हिस्सों में बंट गया।

2 min read
Google source verification
Clash on the highway in front of SP residence, fearless mafia took away Chambal gravel in front of the police… watch video

एसपी निवास के सामने हाइवे पर भिड़ंत, बेखौफ माफिया पुलिस के सामने से समेट ले गए चंबल बजरी...देखें वीडियो

gravel mafia news dholpur: धौलपुर. शहर में एसपी निवास के पास दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह अवैध चंबल बजरी परिवहन कर रहा ट्रेक्टर-ट्रॉली की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में टे्रक्टर दो हिस्सों में बंट गया। हालांकि, घटना में चालक बच गया और भाग निकला। सूचना पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त किया। लेकिन इस बीच बजरी माफिया के लोग एक खाली ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे और हाइवे पर पड़ी बजरी को उसमें डालकर ले गए। खास बात ये है कि इस दौरान मौके पर दो से तीन पुलिस कर्मी थे लेकिन वह केवल दूर से देखते रहे। हालांकि, पुलिस ने इस दौरान एक अन्य बजरी लेकर जा रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली को पकडकऱ बजरी को खाली करवा दिया। घटना को लेकर शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।


जानकारी के अनुसार ग्वालियर की तरफ से आगरा की ओर से निहालगंज थाना अंतर्गत फ्लाईओवर से अवैध बजरी लदा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली निकल रही थी। तेज रफ्तार के दौरान ट्रेक्टर चालक ने एसपी निवास के आगे फ्लाईओवर से नीचे उतरने के लिए मोड पर ब्रेक लगाए जिस पर पीछे आ रहा ट्रक उससे जा भिड़ा। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेक्टर दो हिस्सों में बंट गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर निहालगंज थाना प्रभारी अंगद सिंह मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त करवाया। पुलिस अधिकारी के मौके से जाने के पीछे से बजरी माफिया के लोग खाली ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंच गए और हाइवे पर पड़ी बजरी को समेट ले गए। जबकि इस दौरान दो से तीन पुलिसकर्मी कुछ दूरी पर हाइवे पर नजर बनाए हुए थे।

एक अन्य ट्रेक्टर-ट्रॉली को खाली करवाया

पुलिस के पहुंचने पर हाइवे पर पीछे से तेज रफ्तार बजरी लदा ट्रेक्टर-ट्रॉली आने पर उसे रुकवा कर बजरी का खाली करवा दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर थाना निहालगंज भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रेक्टर को हाइवा से थाने भिजवाया। जबकि ट्रक को भी जप्त किया है। हालांकि, मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

- हाइसे में ट्रेक्टर व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे जप्त किया है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं है। बजरी उठाने की जानकारी मिली थी लेकिन पुलिस ने पहले क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर हाइवे सुचारू करवाया। जिससे किसी तरह का हादसा नहीं हो। मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

- अंगद शर्मा, थाना प्रभारी (प्रशिक्षु आरपीएस), थाना निहालगंज, धौलपुर