21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम हेल्पलाइन की गति पड़ी सुस्त, लम्बित पड़ी 100 से अधिक शिकायतें

- अधिकारियों के शिकायतों पर ध्यान नहीं देने से पेडिंग का बढ़ रहा आंकड़ा - टोल फ्री नम्बर 181 पर होती है शिकायत दर्ज

2 min read
Google source verification
सीएम हेल्पलाइन की गति पड़ी सुस्त, लम्बित पड़ी 100 से अधिक शिकायतें CM Helpline's speed slowed down, more than 100 complaints pending

- अधिकारियों के शिकायतों पर ध्यान नहीं देने से पेडिंग का बढ़ रहा आंकड़ा

- टोल फ्री नम्बर 181 पर होती है शिकायत दर्ज

धौलपुर. आमजन की समस्याएं समय पर हल हो इसको लेकर प्रदेश में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संचालित है। टोल फ्री नम्बर 181 नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। लेकिन शिकायत के बाद भी लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। ज्यादातर विभागों की कई शिकायतें लम्बित पड़ी हैं। हालांकि, बीच-बीच में जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर व अन्य अधिकारी समस्याएं सुनते हैं और त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हैं लेकिन इसके बाद भी शिकायत समाप्त नहीं हो रही हैं। सभी विभागों में करीब 100 से ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी हुई है। इसमें सबसे अधिक शिकायतें नगर परिषद, महिला बाल विकास, राजस्व, बिजली, जलदाय विभाग, पंचायती राज, पुलिस के अलावा अन्य विभाग शामिल हैं।

चुनाव प्रक्रिया से निपटारे की गति पड़ी सुस्त

सीएम हेल्पलाइन पर होने वाली शिकायतें बढऩे का कारण लोकसभा चुनाव को लेकर लागू की आचार संहिता को बताया जा रहा था। जिसमें अधिकारी व कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में होने के कारण समस्याओं पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। लेकिन अब आचार संहिता समाप्त के बाद करीब एक महीने का समय होने के बाद भी शिकायतों का निपटारा गति नहीं पकड़ पाया है।

सात शिकायतें लेबल-4 पर

सीएम हेल्पलाइन में लेबल-1 पर 1868 शिकायतें है। वहीं 7 शिकायतें लेबल-4 पर चली गई है। इनमें या तो विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों की आरे से कोई जवाब नहीं दिया या फिर समस्या का समाधान किया उसके बाद शिकायतकर्ता को संतुष्ट नहीं कर पाए। जिस कारण यह शिकायतें लगातार चल रही हैं। लेकिन आवेदक को उसके हिसाब से न्याय नहीं मिला

विभागवार हेल्पलाइन की लंबित स्थिति

विभाग लंबित शिकायतें

नगर परिषद 426

बिजली विभाग 266

रसद विभाग 248

पंचायती राज 141

स्वास्थ्य विभाग 136

पीएचडी 68

ुपुलिस विभाग 50

सामाजिक न्याय, अधिकारिता 69

(अन्य विभागों में भी 70 से ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी है।)

-----

किस स्तर पर कितनी लम्बित शिकायतें

लेबल- 1 में 1868

लेबल- 2 में 397

लेबल- 3 में 86

लेबल- 4 में 7

सप्ताह के हर सोमवार को विभागवार शिकायतों की स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक होती है। जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों को जल्द शिकायत निस्तारण के लिए निर्देश दिए जाते हंै। आमजन की शिकायतों की जल्द ही सुनवाई की जाएगी।

- ब्रह्मलाल जाट, एडीएम धौलपुर