28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख सीएमएचओ हुए नाराज

सरमथुरा कस्बा के सामुदायिक अस्पताल का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर डॉ. धर्मसिंह मीणा, अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव मीणा एवं एसडीएम सुधारानी मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में दंत चिकित्सा, सफाई, डीडीसी का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

2 min read
Google source verification
अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख सीएमएचओ हुए नाराज CMHO got angry after seeing the chaos in the hospital

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39;

- दंत रोगियों को उपचार व एक्स-रे फिल्म मुहैया कराने के दिए निर्देश

- स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल का किया निरीक्षण

- एसडीएम ने अस्पताल में डीडीसी, लैबोरेट्री, जनरल वार्ड सहित सफाई व्यवस्था जांची

dholpur, सरमथुरा कस्बा के सामुदायिक अस्पताल का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर डॉ. धर्मसिंह मीणा, अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव मीणा एवं एसडीएम सुधारानी मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में दंत चिकित्सा, सफाई, डीडीसी का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

अस्पताल में सीएमएचओ ने दंत रोगियों को उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दंत चिकित्सा से संबंधित सामग्री की सूची बनाकर भेजने के लिए अस्पताल प्रभारी को पाबंद किया। सीएमएचओ ने सामान्य मरीजों को एक्स-रे की फिल्म मुहैया नहीं कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एमओआईसी से सामान्य मरीजों को एक्स-रे की फिल्म मुहैया नहीं कराने के कारण जानना चाहा तो एमओआईसी ने अजीब तर्क देते हुए कहा कि अस्पताल में एक्स-रे की डिजिटल मशीन अलग ही कंपनी की है। जो मेडिकल कॉलेज अजमेर से आई है। जिसकी फिल्में मंहगी हैं। जिसके कारण सामान्य मरीजों को एक्स-रे की फिल्में उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं। सीएमएचओ ने सभी मरीजों के लिए एक्स-रे की फिल्म उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रभारी को पाबंद किया। इसी प्रकार सीएमएचओ ने मेडिकल बायोवेस्ट के डिस्पोजल को लेकर अस्पताल प्रभारी से चर्चा की। अस्पताल प्रभारी ने मेडिकल बायोवेस्ट के डिस्पोजल के लिए अलवर की कंपनी से अनुबंध होने का हवाला देते हुए कहा कि अनुबंधित कंपनी के प्रतिनिधि कभी नहीं आते हैं। उन्होंने संबंधित एंजेसी को नोटिस जारी कर पाबंद करने के निर्देश दिए।

वहीं अस्पताल के बाहर सडक़ पर मेडिकल बायोवेस्ट नहीं डालने के लिए अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिए। सीएमएचओ ने अस्पताल के जनरल, महिला वार्ड में भर्ती रोगियों से संवाद कर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। सीएमएचओ ने अस्पताल में बाहरी लोगों के रोगियों के उपचार करने पर नाराजगी जताई वहीं अप्रशिक्षित बाहरी लोगों के अस्पताल में रोगियों के इलाज की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की नसीहत दी। सीएमएचओ ने अस्पताल में सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के लिए चिकित्सकों को प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ देवेंद्र अग्रवाल, डॉ. अक्षय सिंघल सहित नर्सिंग ऑफिसर राकेश बंसल, कुशल गोयल, अविनाश जिंदल सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

एसडीएम ने अस्पताल में अव्यवस्था देख जताई नाराजगी

सामुदायिक अस्पताल में अव्यवस्थाएं फैलने की शिकायत पर सरमथुरा एसडीएम सुधारानी मीणा ने अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया। एसडीएम ने डीडीसीए लैबोरेट्री, जनरल वार्ड, लेवर रूम एवं जननी सुरक्षा वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों ने चादरें गंदी होने का दुखड़ा रोया। एसडीएम ने अस्पताल में गंदगी देख नाराजगी जताई वहीं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अस्पताल प्रभारी को पाबंद किया गया। एसडीएम ने अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित तरीका से खड़े वाहनों को देख स्वास्थकर्मियों व वाहन चालकों को फटकार लगाई। एसडीएम ने डीडीसी में दवा काउंटर से दवाएं ले रही महिला का पर्चा व दवाएं लेकर चैक की। महिला रोगी ने बताया कि सभी दवाएं काउंटर से ही मुहैया कराई गई हैं। एसडीएम ने लेवर रूम की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई गई।