
,,
Rajasthan Govt College Admission : धौलपुर जिले के सरकारी कॉलेजों में स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर (उत्तरार्द्ध) का ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत 20 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 जुलाई तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थी ने किया फर्जीवाड़ा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस सम्बंध में कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर (उत्तरार्द्ध) के लिए पूर्णत: अस्थाई प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थी 20 जून से 19 जुलाई तक ई- मित्र पर फीस जमा करवा सकेंगे। एक जुलाई से अध्यापन कार्य शुरू हो जाएगा।
प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम नहीं हुआ जारी :
बारहवीं पास विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार है। अभी तक कॉलेजों में प्रवेश को लेकर तिथि की घोषणा नहीं हो सकी है। हालांकि, कॉलेजों में यूजी के नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
Published on:
18 Jun 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
