
धौलपुर, भरतपुर मार्ग पर जल भराव में फसी कार को निकालते लोग

धौलपुर ,शिवनगर कॉलोनी में घरों के बाहर हो रहा जल भराव

धौलपुर, गौशाला मोहल्ले के मुख्य रास्ते पर जल भराव

धौलपुर, हुंडावाल नगर में 2 दिन की बारिश के चलते जलभराव होने से एक घर से छोटे बच्चों को कूलर की टंकी में बैठाकर बाहर लाता युवक

धौलपुर, वन विभाग नर्सरी के सामने जल मग्न मुख्य मार्ग

धौलपुर, हुंडावाल नगर में 2 दिन की बारिश के चलते हुआ जलभराव मार्ग भी हुए बंद वह घरों में कैद होने को मजबूर

धौलपुर, लगातार 2 दिन हुई बारिश से जलमग्न सेकडों बीघा बाजरे की फसल

धौलपुर, छोटी रेलवे लाइन के पास स्थित एक घर से जल भराव के चलते सामान निकाल कर बाहर लाती महिला

धौलपुर, अंबेडकर नगर के पास जल भराव में फसी बाइक को बाहर निकालने की मशक्कत करता युवक

धौलपुर, आनंद नगर कॉलोनी में जलभराव के बीच निकलती महिला

धौलपुर, उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक