
युवा मतदाताओं पर आयोग की भी निगाह, शाला दर्पण बना सहारा
युवा मतदाताओं पर आयोग की भी निगाह, शाला दर्पण बना सहारा
- आधार से वोटर आईडी लिंक कराने की हो रही मॉनिटरिंग
धौलपुर. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। सियासी दलों के साथ निर्वाचन आयोग का फोकस फिलहाल युवा मतदाताओं पर है। युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने नवाचार भी किया है। इसके तहत शिक्षा विभाग के शाला दर्पण का सहयोग लिया जा रहा है।
दरअसल, शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पर प्रदेश के विद्यार्थियों का कक्षा व आयु के हिसाब से डेटा है।
ऐसे में आयोग ने बीएलओ को शाला दर्पण के हिसाब से युवा मतदाताओं के नाम जोडऩे के निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रथम बार किए गए नवाचार के तहत अब एक जनवरी 2023, एक अप्रेल 2023, एक जुलाई 2023 और एक अक्टूबर 2023 अर्हता तिथियों को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पंजीकरण करवा सकते है। मतदाता पहचान पत्र बनने से 2023 के अंत में संभावित आम चुनावों में यह मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
करेंगे तस्दीक
महिला मतदाताओं ने शादी के बाद भी अपना नाम पीहर से नहीं हटाया है या दोहरा नामांकन हुआ हो, इसके साथ-साथ अन्य अशुद्धियों के संबंध में भी वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण होगा। इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करना होगा।
ऑनलाइन जानकारी
मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण के समय मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी एवं आधार संख्या जोडऩे से मतदाता को वोटर आईडी उपलब्ध कराया जा सकेगा। नए मतदाता के साथ पुराने मतदाता भी अपना मोबाइल नंबर वोटर आईडी से जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल एनवीएसपी, मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए कराया जा सकता है।
हटेंगे मृतकों के नाम
मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण अभियान के तहत मतदाता सूचियों से मृत व्यक्तियों के नाम हटाने की कवायद भी विभाग ने शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए बीएलओ को पंजीयक, जन्म एवं मृत्यु कार्यालय से मृत व्यक्तियों की सूची लेकर या पहचान पोर्टल से सूची लेकर कार्रवाई करनी होगी।
विशेष योग्यजन पंजीकरण प्रपत्र 8 के माध्यम से
विशेष योग्यजन के लिए पहली बार प्रपत्र 8 लाया गया है। विशेष योग्यजन इस प्रपत्र के जरिए अपना नामांकन स्वयं कर सकते हैं। अधिक से अधिक विशेष योग्यजनों के नामांकन के लिए एनजीओ, विशेष विद्यालयों में अभियान चलाया जाएगा।
अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा। जबकि प्रारूप प्रकाशन नौ नवम्बर को होगा। दावें एवं आपत्तियां 8 दिसंबर 2022 तक दर्ज कराई जा सकेगी। सूचियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक कर सत्यापन का 26 नवम्बर को किया जाएगा। मतदाता केन्द्रों पर विशेष अभियान 27 नवम्बर रविवार को आयोजित होगा।
Published on:
19 Nov 2022 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
