
शिक्षक के नशे में आने की शिकायत, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला
धौलपुर. जिले के कंचनपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बिदरपुर पर ग्रामीणों ने बुधवार को एक शिक्षक पर शराब के नशे में स्कूल आने और आएदिन बच्चे, अभिभावक और पोषाहार बनाने वाली महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए गेट पर तालाबंदी कर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। बताया कि इसकी शिकायत स्कूल के स्टाफ ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। स्कूल प्रिंसीपल कई बार शिक्षक को नोटिस दे चुका है लेकिन अध्यापक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। उधर, बुधवार को बच्चों व उनके परिजनों को स्कूल में सरस्वती मां का निर्माणाधीन मंदिर तोडऩे की सूचना मिली तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे। उधर, ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के नाम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण आकाश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि उक्त अध्यापक शराब के नशे में रहता है। बच्चों के साथ अभद्रता करता है। उन्हें जाति ***** शब्दों से अपमानित करता है। स्कूल प्रिंसीपल राजेश चाहर ने बताया कि शिक्षक से स्टाफ परेशान हैं। आरोप है कि अध्यापक ने पूर्व में पोषाहार की चोरी की थी। जिसमें उसको नोटिस दिया है। मंगलवार को स्कूल समय के बाद निर्माणाधीन मंदिर तोड़ दिया। बच्चों के साथ भी दुव्र्यवहार करता है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महापड़ाव में धौलपुर के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया रक्तदान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर उनकीे दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए प्रदेश के 55 से अधिक विभागों में कार्यरत मंत्रालय कर्मचारी ने जयपुर में महापड़ाव के 17वे दिन रक्तदान का आयोजन किया। महापड़ाव में केबिनेट मंत्री महेश जोशी भी पहुंचे। महापड़ाव में धौलपुर के लगभग 50 साथियों ने भी रक्तदान किया। जिनमें निर्मल सिंह गुर्जर, नीरज, महावीर गर्ग, दीनदयाल, विनय श्रीवास्तव, विपुल गर्ग, सोनू शर्मा, नरेश परमार, पंकज रोहिल्ला, अनुराग सक्सेना, ज्ञानेश त्यागी, पंकज कुमार, पवन शर्मा, पवन कुमार, रोहित शर्मा, करण सिंह बेनीवाल, जगदीश प्रसाद, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश एवं धौलपुर जिले के अनेकों मंत्रालयिक कर्मचारियों ने इस रक्तदान शिविर लिया। इसमें विभिन्न जिलों से आए लगभग एक हजार से अधिक मंत्रलायिक कर्मचारियों ने रक्तदान किया है।
Published on:
03 May 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
