22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक मलिंगा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित, राजपूत महासभा राजाखेड़ा की बैठक में विधायक के बयानों पर जताया आक्रोश

dholpur, राजाखेड़ा. राजपूत महासभा राजाखेड़ा की बैठक का आयोजन राजपूत धर्मशाला हाट मैदान में अध्यक्ष चरन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर नागर गांव में आयोजित सभा में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बयानों को समाज विरोधी ओर समाज को तोडऩे वाला मान कर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।

2 min read
Google source verification
Condemnation motion passed against MLA Malinga, expressed anger over MLA's statements in the meeting of Rajkheda Mahasabha

विधायक मलिंगा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित, राजपूत महासभा राजाखेड़ा की बैठक में विधायक के बयानों पर जताया आक्रोश

विधायक मलिंगा के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित, राजपूत महासभा राजाखेड़ा की बैठक में विधायक के बयानों पर जताया आक्रोश

dholpur, राजाखेड़ा. राजपूत महासभा राजाखेड़ा की बैठक का आयोजन राजपूत धर्मशाला हाट मैदान में अध्यक्ष चरन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर नागर गांव में आयोजित सभा में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बयानों को समाज विरोधी ओर समाज को तोडऩे वाला मान कर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नागर में मलिंगा की ओर से दिए गए बयानों से राजाखेड़ा क्षेत्र के राजपूतों का अपमान हुआ है। मलिंगा ने राजाखेड़ा क्षेत्र के राजपूतों को समाज से अलग माना है। वक्ताओं ने कहा कि मलिंगा के अनुसार भगवान सिंह परमार के बाद राजपूत समाज से कोई व्यक्ति जिला प्रमुख नहीं बना जबकि, वर्तमान जिला प्रमुख राजाखेड़ा से राजपूत समाज की बेटी भगवान देवी हैं। वक्तओं ने कहा कि मलिंगा ने भगवान देवी को राजपूत कैसे नहीं माना। इनसे पूर्व भी राजपूत समाज के ही डॉ. धर्मपाल जादौन भी जिला प्रमुख रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक मंच से राजनीतिक भाषण देकर विधायक मलिंगा ने सामाजिक कार्यों में राजनीति की है। राजाखेड़ा राजपूत समाज ने मलिंगा के बयानों पर आपत्ति जाहिर कर उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि महाराणा प्रताप जैसे महापुरुष की जयन्ती पर मलिंगा ने समाज में विघटन करने की कोशिश की। बैठक में, नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन, अजब सिंह तोमर, बादाम सिंह, बैजनाथ सिंह , यशपाल सिंह, रोशन बांकरे, हीरा सिंह, अतर सिंह, रामफूल सिंह बडगुर्जर, जितेंद्र सिह, बुद्धसिहं, पप्पू सिंह, हाकिम सिंह, चरण सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अन्य समाज को जिताने की अपील पर आक्रोश

राजपूत समाज ने इस बात पर भी आक्रोश जाहिर किया कि विधायक मलिंगा ने राजपूत समाज के मंच से समाज के मुखियाओं के समक्ष ही अन्य समाज के व्यक्ति को चुनाव जिताने की अपील की।