
Summer Vacations: यदि आप परिवार के साथ ट्रेन से गर्मियों की छुट्टियों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले ट्रेनों की स्थिति जांच लें। धौलपुर स्टेशन से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें फुल चल रही हैं। हाल ये है कि इस लाइन पर कई ट्रेनों में आगामी छह जून तक तो कोई टिकट तक नहीं है। यानी नो-रूम की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद जून में ट्रेनों में आरक्षित टिकट तो मिल रहे हैं लेकिन वेटिंग आ रही है। वो भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 100 से ऊपर बनी हुई है। यानी आरक्षित सीट को लेकर ट्रेनों में मारामारी के हालात बने हुए हैं। टिकट के लिए रिजर्वेशन कार्यालय पहुंच रहे अधिकांश लोगों को निराशा मिल रही है। जानकारी के अनुसार धौलपुर स्टेशन पर करीब दो दर्जन यात्री ट्रेनों का अप-डाउन में ठहराव होता है। इसमें मालवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पंजाब मेल, खजुराहो एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, दादर-अमृतसर एक्सप्रेस, उत्कल कार्लिंगा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, श्रीधाम सुपरफास्ट ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। ये ही हालत अन्य मार्गों पर दौड़ रही ट्रेनों में बने हुए हैं।
पीक सीजन हैं मई-जून
रेलवे के लिए मई, जून और जुलाई के माह सालभर में सबसे अधिक पीक सीजन वाले महीने होते हैं। इसके बाद दीपावली और होली के त्योहार के आसपास टे्रनों में खासी भीड़ रहती है। गर्मियों की छुट्टियां होने से इन दिनों लोग परिवार के साथ उत्तर से दक्षिण हो या फिर पूर्वोत्तर राज्यों की तरफ घूमने निकल रहे हैं। इसके चलते ट्रेनों में अप्रेल माह से ही सीटों को लेकर मशक्कत बनी हुई है।
तत्काल में भी राहत नहीं
वेटिंग आने पर काफी लोग सुबह-सुबह रिजर्वेशन कार्यालय पर तत्काल में टिकट लेने के लिए पसीना बहा रहे हैं। लेकिन यहां भी उन्हें खास सफलता नहीं मिल रही है। तत्काल में अग्रिम पंक्ति में खड़े गिनेचुने लोगों को ही टिकट मिल रही है और वह भी काफी महंगे दामों पर।
इन ट्रेनों में रिजर्वेशन की स्थिति
उत्कल कलिंगा ट्रेन में धौलपुर से ऋषिकेश के लिए 28 मई से 4 जून तक कोई सीट नहीं है। इसके बाद आगामी तिथियों में वेंटिग मिल रही है। फर्स्ट एसी, द्वितीय एसी, स्लीपर किसी भी कोच में पैर रखने की जगह नहीं है। अमृतसर की तरफ 9 जून तक एसी कोच में वेंटिग चल रही है। जबकि स्लीपर में कोई सीट खाली नहीं है। वहीं, पुणे-जम्मूतवी झेलम ट्रेन में भी सीट खाली नहीं है। यहां तत्काल में भी कोई सीट नहीं है। धौलपुर से श्रीमाता वैष्णो देवी के लिए मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच में भी कोई सीट खाली नहीं है। स्लीपर में 3 जून तक कोई सीट नहीं है। ऐसी ही स्थिति अन्य टे्रनों में बनी हुई है। वाणिज्य निरीक्षक सियाराम मीणा ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों की वजह से आरक्षित टिकट की मांग ज्यादा है। जिससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।
Published on:
29 May 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
