
गुदा मार्ग से होने वाली हर बीमारी को बवासीर समझना भ्रम
गुदा मार्ग से होने वाली हर बीमारी को बवासीर समझना भ्रम
धौलपुर. इनरव्हील क्लब एवं आयुर्वेद विभाग धौलपुर के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले निशुल्क पाइल्स, फिस्टूला, भगंदर फिशर आदि गुदा रोगों के शिविर एवं मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए क्वाथ का वितरण की जानकारी डॉ. विनोद गर्ग एवं डॉ. मंजू मीणा ने बुधवार को आरएसी बटालियन में सभी अधिकारी व जवानों दी गई। शिविर प्रभारी डॉ. विनोद गर्ग कासिमपुर ने बताया की अनियमित जीवन शैली एवं मिथ्या आहार विहार के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं। जिनमें पाइल्स, फिस्टूला, फिशर भी एक हैं। आयोजक इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रेनू भार्गव ने बताया कि एक दिवसीय शिविर भार्गव वाटिका में 26 मार्च को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक लगाया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर राकेश कुमार जयसवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल चंसोरिया उप निदेशक आयुर्वेद विभाग धौलपुर एवं समाजसेवी रचना सरीन रहेंगी। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. अनिल चंसोरिया ने बताया कि शिविर में गुदा मार्ग से संबंधित रोगियों एवं कोरोना व मौसमी बीमारी से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्वाथ का वितरण निशुल्क किया जाएगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजाबेटी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय डॉ. मि_न लाल शर्मा ने बताया कि जो रोगी आर्थिक एवं सामाजिक संकोचवश जांच नहीं करा पाते हैंं, वो इस शिविर में जांच परामर्श ले सकते हैं। रोटरी क्लब के प्रांतीय सचिव समाजसेवी विमल भार्गव ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए हम सभी को कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर लगाना होगा। इस अवसर पर आरएसी के भगवानदास सूबेदार, गोविंद सिंह एवं पुरुषोत्तम सिंह बटालियन हवलदार मेजर एवं केदारनाथ कंपनी हवलदार तथा कंपाउंडर रंजीत, आदिराम, साबिर खान आदि उपस्थित थे। सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. भगवान दास शर्मा ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद विभाग के डॉ. अनिल झा, डॉ. आकाश अग्रवाल, डॉ. विनोद गर्ग, डॉ. मंजू मीणा, कंपाउंडर रंजीत, मुन्ना गिरी, परिचारक संदीप गोस्वामी, अतर सिंह आदि सेवाएं देंगे।
Published on:
25 Mar 2021 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
