18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन सौ मीटर सडक़ बनाना भूला ठेकेदार, 36 सौ मीटर की थी स्वीकृति

dholpur, कंचनपुर. क्षेत्र के रानपुर से मठखिराना गांव के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग कर ओर से अभी छह महीने पूर्व सडक़ का निर्माण किया हुआ था। निर्माण तय मापदंड से करीब 300 मीटर कम होने का आरोप है।

2 min read
Google source verification
 Contractor forgot to make three hundred meter road, 36 hundred meter was approved

तीन सौ मीटर सडक़ बनाना भूला ठेकेदार, 36 सौ मीटर की थी स्वीकृति

dholpur, कंचनपुर. क्षेत्र के रानपुर से मठखिराना गांव के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग कर ओर से अभी छह महीने पूर्व सडक़ का निर्माण किया हुआ था। निर्माण तय मापदंड से करीब 300 मीटर कम होने का आरोप है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर अनियमितता के आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि रानपुर से मठखिराना तक कुल 36 सौ मीटर की सडक़ का निर्माण होना था।

ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू किया गया। छह महीने पूर्व उसे बनाकर तैयार कर दी थी। लेकिन वास्तविकता यह है कि जहां से उक्त रोड को बनना था, वहां से तकरीबन 300 मीटर दूर से सडक़ निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। जबकि बजट में 3600 मीटर सडक़ बनाने को लेकर स्वीकृत हुई थी।

4 करोड़ की लागत से हुआ था सडक़

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सडक़ का निर्माण तकरीबन चार करोड़ की लागत से किया गया है जो कि कुल 3600 मीटर बनाने की स्वीकृत मिली थी। लेकिन विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की मिलीभगत के चलते कुल 3300 मीटर सडक़ का निर्माण हुआ है। उक्त सडक़ में भी क्वालिटी का बेहद घटिया इस्तेमाल किया गया है। धीरे-धीरे सडक़ जवाब देनी लगी।

बरसात में सडक़ पर कीचड़, लोग गिरकर हो रहे चोटिल

निर्माण से वंचित तकरीबन 300 मीटर की सडक़ बरसात के चलते दलदल का रूप ले लेती है। जिसके चलते दुपहिया वाहन तथा पैदल चलने वाले आए दिन चोटिल होते हैं और फिसलन भरे रास्ते के कारण उक्त रास्ते का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। रास्ते का निर्माण ना होने के चलते ग्रामीण इस रास्ते से अब किनारा भी करने लगे हैं।

- रानपुर से लेकर मठखिराना तक कुल 36 सौ मीटर की सडक़ निर्माण का टेंडर हुआ था। लेकिन रानपुर के पास सडक़ के दोनों ओर के किसान तथा स्थानीय लोगों ने उक्त सडक़ का निर्माण नहीं होने दिया। जिससे ठेकेदार को काम रोकना पड़ा। जिसके कारण तीन सौ मीटर सडक़ का निर्माण कार्य नहीं हो सका।

- जीआर सैनी, एक्सईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग