
जिले में कोरोना ने पार किया दोहरा शतक, एक साथ आए 24 मरीज
जिले में कोरोना ने पार किया दोहरा शतक, सम्पर्क वाले निकल रहे पॉजिटिव
एक साथ आए २४ मरीज
धौलपुर. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने एक सप्ताह में ही ७५ से छलांग लगाकर दोहरा शतक पार कर २१६ के आंकड़े पर पहुंच गया है। इससे अब चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन भी सकते में हैं। प्रशासन ने सब्जी, दूध, परचून दुकानदारों के सभी कोरोना जांच के बाद ही खोलने के निर्देश जारी किए हैं। जिससे स्थिति का आंकलन के साथ कोरोना को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि लोगों को लगातार कफ्र्यू से परेशानी हो रही है, लेकिन इस पर नियंत्रण भी जरूरी है। इस बीच एक साथ बुधवार को फिर से जिले में २४ कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं। इनमें सबसे अधिक ११ मामले धौलपुर जिला मुख्यालय के हैं। इनमें भी कई की हिस्ट्री नहीं पता चली है। वहीं कई पॉजिटिव के सम्पर्क वाले शामिल हैं। पुराना शहर में एक ही परिवार के तीन जने पॉजिटिव आए हैं, जो पहले से पॉजिटिव व्यक्ति के परिजन हैं। वहीं पुराना शहर की एक महिला सहित गोविंद नगर, हरदेव नगर से भी पॉजिटिव निकले हैं। इसी प्रकार नहचौली के अलावा मदीना कॉलोनी से दो बालक पॉजिटिव निकले हैँ। इनमें से एक बालिका की उम्र तो मात्र छह माह है। वहीं दूसरे बालक की आठ वर्ष है। यह अपनी मां-पिता के साथ बाहर से आए हैं। हालांकि मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी प्रकार राधाकृष्ण नगर कॉलोनी, सीताराम कॉलोनी तथा लुदियाना से भी पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा बाड़ी में नौ जने तथा सरमथुरा में तीन जने शामिल हैं।
कोरोना से जीता जंग, दुर्घटना से हारा
पुराना शहर निवासी एक व्यक्ति गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे जयपुर में भर्ती कराया गया था, वहां पर उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन बाद में जंग जीत कर नेगेटिव हो गया, लेकिन अब सिर में गंभीर चोट होने के कारण जिंदगी की जंग हार गया।
अस्पताल की गफलत, पुरुष को बना दिया महिला
धौलपुर जिले के सरमथुरा के पास स्थित चांदपुरा निवासी जिसकी कोरोना से मौत हुई थी, वह पुरुष निकला है, जबकि चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड में महिला दर्ज की हुई थी। इसका खुलासा बुधवार सुबह हुआ। चांदपुरा निवासी व्यक्ति करौली जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ था, लेकिन जयपुर रैफर करने के दौरान उसके नाम के आगे सन ऑफ लिखने के बजाय वाइफ ऑफ लिख दिया गया, इससे उसे वृद्धा मान लिया गया। लेकिन बाद में वह पुरुष निकला।
Published on:
17 Jun 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
