19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के विकास पर चर्चा के लिए पार्षदों ने रखी विशेष बोर्ड बैठक बुलाने की मांग

धौलपुर. धौलपुर नगर परिषद के भाजपा पार्षदों ने सभापति को नोटिस भेजकर जनहित के मुद्दों प चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग रखी है। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 की उप धारा दो के तहत धौलपुर नगर परिषद के

2 min read
Google source verification
 Councilors demand a special board meeting to discuss the development of the city

शहर के विकास पर चर्चा के लिए पार्षदों ने रखी विशेष बोर्ड बैठक बुलाने की मांग

शहर के विकास पर चर्चा के लिए पार्षदों ने रखी विशेष बोर्ड बैठक बुलाने की मांग

जनहित के मुद्दों पर हो चर्चा
- राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 की उप धारा 2 के तहत पार्षदों ने दिया सभापति को बैठक का नोटिस
धौलपुर. धौलपुर नगर परिषद के भाजपा पार्षदों ने सभापति को नोटिस भेजकर जनहित के मुद्दों प चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग रखी है। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 की उप धारा दो के तहत धौलपुर नगर परिषद के 26 पार्षदों ने 12 सूत्रीय एजेंडा पर विशेष बैठक का प्रस्ताव नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को सौंपा है। नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद कुकू शर्मा ने बताया कि धौलपुर नगर परिषद का बोर्ड घटित हो जाने के उपरांत 15 फरवरी से पहले पहले बजट बैठक आयोजित होना आवश्यक है। नगर परिषद के अधिकांश पार्षद वार्षिक बजट बैठक से पूर्व शहर के विकास व अन्य जन समस्याओं पर विचार विमर्श करने के बाद वार्षिक बजट को पारित करना चाहते हैं, ताकि शहर के विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए वार्षिक बजट में विकास योजना के अनुसार बजट राशि का प्रावधान विभिन्न मदों में किया जा सके। बजट बैठक से पूर्व शहर की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के लिए 12 एजेंडा बिंदुओं पर व्यापक विचार के लिए विशेष बैठक आमंत्रित करने के लिए नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त नगर परिषद को 26 पार्षदों की ओर से लिखित नोटिस भेजा गया है।
इधर, आयुक्त सौरभ जिंदल ने बताया कि एक तिहाई से अधिक पार्षद विशेष बैठक बुलाने की मांग रख सकते है। इसके तहत मांग की गई। यह निर्णय सात दिवस में सभापति को लेना होता है। अगर सात दिवस में बैठक नहीं होती है तो नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह हैं एजेंडा में शामिल मांग
- नगर परिषद की वर्तमान सफाई व्यवस्था के प्रबंधन, बिजली व्यवस्था, सडक़, अतिक्रमण, बंदरों को पकडऩे, जन समस्याओं के समाधान एवं आमजन से वार्ता करने के लिए पार्षद कक्ष स्थापना, क्षेत्र की आबादी एवं क्षेत्रफल के अनुपात को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों की भर्ती, विभिन्न कार्यकारी समितियों के गठन, धौलपुर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित खेल मैदान बड़ी फील्ड के विकास, क्षेत्र में डाली गई सीवरेज एवं शेष स्थानों पर डाले जाने पर विचार किया जाना शामिल है।