12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस की खुली पोल, पहली चोरी खुली नहीं और फिर हो गई वारदात

होटलों से एलईडी पार करने वाला गिरोह लगातार एक ही शहर को निशाना बना रहा है। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल सुंदरम से करीब एक वर्ष पूर्व चार एलईडी चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई है कि चोर फिर से इसी होटल से एक ओर एलईडी पार कर ले गए।

2 min read
Google source verification

image

aniket soni

Aug 06, 2016

होटलों से एलईडी पार करने वाला गिरोह लगातार एक ही शहर को निशाना बना रहा है। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल सुंदरम से करीब एक वर्ष पूर्व चार एलईडी चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई है कि चोर फिर से इसी होटल से एक ओर एलईडी पार कर ले गए। वारदात को अंजाम देने वाला एलईडी चोर होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसकी पहचान शहर की एक ओर होटल में जून माह में एलईडी पार करने वाले शख्स के रूप में हुई है।

होटल सुंदरम के संचालक हाकिम सिंह ने बताया कि 3 अगस्त की सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर प्रेम ङ्क्षसह नाम का एक युवक जिसने स्वयं को गाजियाबाद का निवासी बताया था, होटल में आकर रुका। करीब डेढ़ घंटे बाद ही वह अपने कमरे से बाहर निकला और हाथ में एक बैग लेकर स्टेशन की ओर दो बार गया। इस पर कर्मचारियों ने उसे टोका तो उसने बताया कि उसके अधिकारी आने वाले है। इस दौरान उसके हाथ में लगा बैग खाली था।

वह फिर से होटल आया और बैग लेकर बाहर चला गया। कमरा लॉक होने के कारण होटल के कर्मचारियों ने उसका एक दिन इंतजार किया। इसके बाद भी नहीं लौटने पर शुक्रवार सुबह कमरे को दूसरी चाबी से खोला गया तो पता चला कि कमरे में लगी एलईडी गायब थी। इसके बाद होटल संचालक ने कोतवाली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहले चोरी हुई थी चार एलईडी

होटल सुंदरम से ही करीब एक वर्ष पूर्व ग्राहक बनकर आए चोर चार एलईडी पार कर ले गए थे। इसकी रिपोर्ट भी होटल संचालक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसका पुलिस खुलासा भी नहीं कर सकी थी कि चोरों ने फिर से इसी होटल को निशाना बना लिया।

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपित

होटल सुंदरम से एलईडी पार करने वाला आरोपित होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसकी छानबीन करने पर पता चला कि उक्त संदिग्ध ने ही शहर के प्रियंका होटल से जून माह में एक एलईडी पार की थी। प्रियंका होटल के संचालक लक्ष्मण ङ्क्षसह ने बताया कि 23 जून को अजय कुमार पुत्र भानुप्रताप नाम के एक युवक ने स्वयं को बरेली का निवासी बताते हुए होटल में कमरा लिया था। पहचान के लिए उसने ड्राइविंग लाइसेंस लगाया था, जो होटल से एलईडी पार कर ले गया।

महेशचंद मीणा कोतवाल ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image