23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की उमड़ रही भीड़

सावन के महीना में दिनभर रिमझिम फुहारों का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं। सरमथुरा के दमोह झरना एवं पार्वती बांध पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है वहीं सैलानी पर्यटन स्थलों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। दमोह झरना एवं पार्वती बांध पर भीड़ उमड़ने के कारण दिनभर गुलजार रहे। उमस भरी गर्मी में सैलानियों ने कुण्ड में गिरने वाली जलधारा का भरपूर मजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की उमड़ रही भीड़ Crowds of tourists flock to picnic spots

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;

-पुलिस प्रशासन रहा सतर्क, सैलानियों ने उठाया लुत्फ

dholpur, सरमथुरा. सावन के महीना में दिनभर रिमझिम फुहारों का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं। सरमथुरा के दमोह झरना एवं पार्वती बांध पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है वहीं सैलानी पर्यटन स्थलों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। दमोह झरना एवं पार्वती बांध पर भीड़ उमड़ने के कारण दिनभर गुलजार रहे। उमस भरी गर्मी में सैलानियों ने कुण्ड में गिरने वाली जलधारा का भरपूर मजा लिया। हालांकि उबड़खाबड़ जोखिम भरा रास्ता होने के कारण कई सैलानियों की यहां पहुंचने की हिम्मत नही हुई। जिनका ऊपर से ही झरने को निहार से मन प्रफुल्लित हो गया। इधर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। दमोह जल प्रपात पर पुलिस और पुलिस मित्र मौजूद रहे। पुलिस ने खर्रा में पानी के बहाव को देखते हुए सैलानियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। दमोह झरने पर सैलानी झरने के साथ प्रकृति का आनंद लेते नजर आए। करौली धौलपुर वन्यजीव अभयारण्य में सैलानियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन एवं प्लास्टिक की बोटल इत्यादि को नही फेकने के लिए भी प्रेरित किया गया।

-सेल्फी व रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में ड़ाल रहे युवा:

पुलिस की सख्ती का युवा वर्ग पर कोई असर नही पड़ रहा है। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर खतरनाक पांइट से सेल्फी व रील बनाने की पाबंदी लगाई हुई है। लेकिन दमोह झरने पर युवा वर्ग झरने के समीप सेल्फी व रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डालते देखे गए। पत्रिका संवाददाता ने झरने के समीप सेल्फी लेते दो युवाओं की तस्वीर कैमरे में कैद कर ली। जबकि इस जगह सेल्फी व रील बनाना खतरे से कम नही था। फिसलन एवं ढ़लान होने के कारण खतरा अत्यधिक था।