scriptसाधारण सभा की बैठक में क्षतिग्रस्त सडक़, सफाई और पानी के छाए रहे मुद्दे | Damaged roads, cleanliness and water issues dominated the general assembly meeting | Patrika News
धौलपुर

साधारण सभा की बैठक में क्षतिग्रस्त सडक़, सफाई और पानी के छाए रहे मुद्दे

पंचायत समिति सभागार में नवनियुक्त प्रधान दुष्यंत बघेल की अध्यक्षता में पहली साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में सरपंच व सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को रखा। अधिकतर ग्राम पंचायत में साफ सफाई तथा टूटी पड़ी सडक़ों की समस्या का मुद्दा छाया रहा।

धौलपुरNov 08, 2024 / 06:04 pm

Naresh

साधारण सभा की बैठक में क्षतिग्रस्त सडक़, सफाई और पानी के छाए रहे मुद्दे Issues of damaged roads, cleanliness and water dominated the general assembly meeting
– अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के दिए निर्देश

– पंचायत समिति में हुई साधारण सभा की बैठक

dholpur, सैंपऊ पंचायत समिति सभागार में नवनियुक्त प्रधान दुष्यंत बघेल की अध्यक्षता में पहली साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में सरपंच व सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को रखा। अधिकतर ग्राम पंचायत में साफ सफाई तथा टूटी पड़ी सडक़ों की समस्या का मुद्दा छाया रहा। वहीं ग्राम पंचायतों में नवीन शौचालयों के भुगतान नहीं मिलने की भी बात कही। पंचायत समिति सदस्यों सहित कई लोगों ने कहा कि विगत 3 वर्ष के कार्यकाल में धरातल पर पंचायत समिति में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ। कहा कि बैठक समोसा और मिठाई खाने तक सीमित रही। जिस पर पलटवार करते हुए प्रधान बघेल ने कहा कि वह भी इस तरह की समस्याओं से परेशान रहे थे, अब समय बदल गया है निश्चित तौर पर सभी सरकार की योजनाओं पर अमल करते हुए विचार विमर्श कर विकास कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने समस्याएं रखी है उन पर आगामी बैठक में सकारात्मक परिणाम आपके सामने होंगे। तसीमो ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार फौजी ने ग्राम पंचायत में साफ सफाई के लिए मुद्दा उठाते हुए कहा कि सफाई के लिए टेंडर निकाले जाएं। ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं हो पा रही। सखबारा सरपंच मुकेश रावत ने नवीन शौचालयों के भुगतान कराने व खराब पड़े हैडपंपों की मरम्मत कराने की मांग रखी। पंचायत समिति सदस्य दीपू कुशवाह ने बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी जेईएन को महादेव से होते हुए आरी जाने वाले रास्ते में क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत कराने के लिए मांग रखी। परौआ सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह कुशवाह, पंचायत समिति सदस्य भागवती कुशवाह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रिंकू परमार ने भी समस्याएं। आयुर्वेद विभाग के ब्लॉक अधिकारी डॉक्टर दिनेश शर्मा ने लोगों को मौसमी बीमारियों की प्रकोप से बचाव की जानकारी दी। कृषि विभाग से देवेंद्र परमार ने किसानों को बसईनबाव जीएसएस पर उचित मूल्य में बीज के कट्टे उपलब्ध करवाने के बारे में बताया। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे विभागों के कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान विकास अधिकारी रामदयाल , सीडीपीओ, सीबीईओ, पंचायत समिति सदस्य नरेश जाट, राहुल सिंह, श्रीराम, पंचायत समिति सदस्य नीरज लोधा, सरपंच नेमीचंद कुशवाह, सरपंच रमन परमार, सरपंच संघ अध्यक्ष संदीप जाटव, महेंद्र परमार, पंचायत समिति सदस्य अजय परमार, ऋषि कुमार, अंजना कुशवाह, मोहन कुशवाह, सुभाष गुर्जर, अजय पहाडिय़ा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Dholpur / साधारण सभा की बैठक में क्षतिग्रस्त सडक़, सफाई और पानी के छाए रहे मुद्दे

ट्रेंडिंग वीडियो