
गुरु के सपने को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात एक कर रहा है डांसर आकाश
गुरु के सपने को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात एक कर रहा है डांसर आकाश
ऑडिशन में जाकर नृत्य एक्सपर्ट को दिखाना चाहता है अपनी प्रतिभा
बाड़ी. हम बात कर रहे हैं डांस के क्षेत्र की एक ऐसी प्रतिभा की, जिसके हम उम्र गुरु ने कोरोना काल में सुसाइड कर लिया, लेकिन वह गुरु के सपने को आगे बढ़ाने के लिए अथक मेहनत कर रहा है। लगातार डांस की विभिन्न कलाओं को सीखते हुए छोटे बच्चों और कस्बे के लोगों को डांस की हर विद्या से निपुण बना रहा है। यह डांसर है मात्र 19 वर्ष का आकाश महावर, जो कस्बे के गुमट मोहल्ले के रहने वाला है। उसने अपनी पढ़ाई को भी डांस के लिए समर्पित कर दिया और अब दिन और रात केवल डांस ही उसका जीवन है। उसका कहना है कि नृत्य की हर वह कला जानता है और उस में पारंगत होते हुए ऑडिशन तक पहुंचना चाहता है। जिससे ऑडिशन में नृत्य के उन महान कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें, जो किसी को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान उसने ना केवल अपने गुरु को खोया, बल्कि आर्थिक संकट का भी सामना किया। जिन बच्चों या स्टूडेंट्स को वह डांस सिखाने जाता था, या तो उन्होंने या उनके परिजनों ने डांस सीखने से मना कर दिया, उसका घरों में जाना तक बंद हो गया। ऐसे में उसे कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। लेकिन हिम्मत नहीं हारी, उसके गुरु ने उससे कहा है कि जो वह नहीं कर सके, उसे तुझे करके दिखाना है। बाड़ी क्षेत्र का नाम डांस में रोशन करना है। अब धीरे-धीरे स्थितियां सुधर रही है। कोरोना के प्रति लोगों का भय भी कम हुआ है और डांस के लिए फिर से उसे स्टूडेंट्स मिल रहे है। उसके बनाए कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर फेमस हुए हैं। अब यूट्यूब पर हर वीडियो शेयर कर रहा है। फिलहाल वह शहर और जिले के लोगों से सपोर्ट और डांस के क्षेत्र में ऑडिशन तक पहुंचाने के लिए दुआ मांग रहा है।
Published on:
09 Dec 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
