
डांग के बाबू पर भरा मेला, प्रशासन के प्रतिबंध का नहीं दिखा असर
डांग के बाबू पर भरा मेला, प्रशासन के प्रतिबंध का नहीं दिखा असर
-प्रमुख मार्गों पर बेरिकेड्स लगाने के बावजूद श्रद्धालु पहुंचे मंदिर
-पुलिस के साथ बाड़ी उपखंड प्रशासन बना मूकदर्शक
बाड़ी. उपखंड के डांग क्षेत्र में बाबू महाराज का मेला भादो शुक्ल पक्ष गुरुवार को आयोजित हुआ। हालांकि मेले को लेकर जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन ने प्रतिबंध लगाने के साथ लोगों के बाबू मंदिर जाने पर भी रोक लगाई थी। मंदिर जाने वाले प्रमुख रास्तों पर बेरिकेट्स लगाकर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया था, लेकिन गुरुवार को उपखंड और जिला प्रशासन के सतर्कता एवं पुलिस की चौकसी धरी की धरी रह गई। मंदिर आने वाले श्रद्धालु न जाने किन रास्तों से बाबू मंदिर तक पहुंच गए। देखते ही देखते भक्तों की संख्या सैकड़ों में बदल गई। इसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। वे मूकदर्शक बनकर पूरे नजारे को देखते रहे।
श्रद्धालुओं में नहीं दिखा कोरोना का भय
मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में ना तो कोरोना का भय दिखा, ना ही कोविड-19 के नियमों की पालना को लेकर उन्होंने कोई परवाह की। श्रद्धालुओं पर केवल भक्ति का भाव ही सवार था। ऐसे में वे बाबू की वार्षिक जात करने बाबू मंदिर तक किसी भी स्थिति में पहुंचने के लिए आतुर दिखे। मंदिर पर पहुंचने के बाद उन्होंने बूरे का प्रसाद लगाया और ढोक लगाकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
उपखंड प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार डांग बसई थाना क्षेत्र के थून स्थान पर यह बाबू का मंदिर स्थित है। इसकी ख्याति दूर दूर तक अन्य प्रदेशों में भी है। ऐसे में मंदिर पर मेला नहीं भरे। इसको लेकर प्रयास किए गए थे, हालांकि मेले में दुकानों को तो नहीं लगने दिया, लेकिन श्रद्धालुओं का आना नहीं रोका जा सका। हालाँकि पिछले वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम थी, लेकिन श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी रहा। जिनसे समझाइश भी की गई, लेकिन वे मंदिर पर पहुंचने के बाद बिना दर्शन किए और भोग लगाए जाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में दूरी बना कर मंदिर में प्रसाद लगाने के बाद उन्हें गंतव्य को रवाना किया गया।
पुलिस ने लगाए थे विभिन्न रास्तों पर बेरिकेड्स, नहीं दिखा असर
बाबू के थान पर भरने वाले मेले में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न रास्तों पर बेरिकेट्स लगाकर जवान तैनात किए थे। लेकिन इनका असर दिखाई नहीं दिया। जब मुख्य रास्तों पर बेरिकेट्स लगाकर वाहनों को रोका गया, तो बाइक सवारों ने चोर रास्ते पकड़े, वहीं कुछ लोगों ने पैदल ही राह पकड़ ली। ऐसे में मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा हो गया।
Published on:
21 Aug 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
