
दस्यु जगन दो दिन के रिमाण्ड पर
धौलपुर. कुख्यात जगन गुर्जर को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने शनिवार को बाड़ी में एसीजेएम संख्या तीन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। दस्यु जगन गुर्जर ने शुक्रवार को मुगलपुरा के जंगलों में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था। इस दौरान उससे एक 315 बोर की राइफल तथा छह जिंदा कारतूस भी जब्त किए थे। उल्लेखनीय है कि दस्यु गुर्जर ने 12 जून को एक ही दिन में चार वारदातों को अंजाम देकर धौलपुर तथा करौली जिले के डांग क्षेत्र में दहशत फैला दी थी। इसके बाद से ही विभिन्न जिलों की पुलिस जगन को पकडऩे के लिए डांग क्षेत्र की खाक छान रही थी। लेकिन वह डांग क्षेत्र में ही रहकर सरेंडर का जरिया तलाशता रहा। इसके बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस जगन से हथियार पहुंचाने वालों के बारे में पूछताछ करेगी।
Published on:
30 Jun 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
