
यू डायस पर नहीं भरा डाटा, 151 स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार
धौलपुर. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूलों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग जल्द ही कार्रवाई करने वाला है। जिले में संचालित राजकीय व निजी स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। शिक्षा विभाग के निर्देशों और नीतियों का पालन नहीं कर रहे हैं। निजी स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग की गाज गिरने वाली है। निजी स्कूलों ने यू डाइस पर डाटा फीड नहीं किया है। जिससे बच्चों का भविष्य और खतरे में डाल दिया है। यदि किसी निजी स्कूल के पास यू डाइस कोड नहीं होगा तो सरकारी स्कूल में उसकी टीसी मान्य नहीं होती है।
सभी स्कूलों में अब शिक्षा विभाग की ओर से यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने का रुख अपनाया है। उन्होंने जिले के 151 स्कूलों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेश कुमार मंगल चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 15 जनवरी तक यू डाइस पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया तो उनके संस्थानों की आरटीई पुनर्भरण राशि में कटौती की जाएगी। इसके साथ ही आगे सम्बंधित स्कूल की मान्यता पर भी असर पड़ सकता है। इसके साथ ही 71 विद्यालय ऐसे है। जिन्होंने कार्य तो शुरू किया है लेकिन उसके बाद फीड करना बंद कर दिया। अब इन विद्यालयों में एक दिन के बाद डाटा फीड नहीं किया तो विभाग इनकी मान्यमा पर कार्रवाई करेगा। जिले के निजी शिक्षण संस्थाओं की ओर से 2023-24 की यू-डाइस भरे जाने की रिपोर्ट अत्यंत न्यून पाई गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आने वाली कुछ निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा यू-डाइस भरने का कार्य तो बिल्कुल भी शुरू नहीं किया गया है। वहीं कुछ संस्थाओं ने यू डाइस कार्य शुरू तो किया गया। लेकिन अधूरा छोड़ दिया गया है।
सभी डाटा करने होगा फीड-
संस्था के प्रधान को यू-डाइस डाटा में स्कूल की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है। जिसमें प्रत्येक कक्षा में छात्रों की संख्या, स्कूल के कमरे, विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाएं, शिक्षकों की स्थिति, उनकी योग्यता, वाहन व्यवस्था सहित संपूर्ण विवरण का उल्लेख करना होता है। यह जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से उच्च मुख्यालय भेजी जाती है। जहां कोई भी यू डाइस कोड के माध्यम से किसी भी स्कूल की जानकारी हासिल कर सकता है। इसके आधार पर ही स्कूलों के लिए वित्तीय वर्ष में बजट निर्धारित होता है और स्कूलों में विकास कार्य करवाने के लिए योजना बनाई जाती है।
काफी स्कूलों ने यू डायस पर डाटा नहीं भरा है। जिससे अब इन स्कूलों को विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है। अभी इनके पास दो दिन का समय है। उसके बाद इनकी मान्यता प्रभावित होगी।
- महेश कुमार मंगल, जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर
Published on:
14 Jan 2024 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
