21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल पहले जमा किए डिमांड नोटिस लेकिन अब तक नहीं मिले ट्रांसफार्मर

ट्रांसफार्मरों के लिए कस्बे के विद्युत कार्यालय पर इन दिनों किसान दिन भर चक्कर लगा रहे हैं। पिछले साल डिमांड नोटिस जमा करने के बाद भी किसानों को अभी तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

2 min read
Google source verification
एक साल पहले जमा किए डिमांड नोटिस लेकिन अब तक नहीं मिले ट्रांसफार्मर Demand notice submitted a year ago but transformer not received yet

oplus_2

-ट्रांसफार्मरों के लिए विद्युत कार्यालय के चक्कर लगा रहे 42 किसान

-किसानों को सता रहा रबी फसल के सूखने का डर

dholpur, सैंपऊ. ट्रांसफार्मरों के लिए कस्बे के विद्युत कार्यालय पर इन दिनों किसान दिन भर चक्कर लगा रहे हैं। पिछले साल डिमांड नोटिस जमा करने के बाद भी किसानों को अभी तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में एग्रीकल्चर के थ्री फेस कनेक्शन ट्रांसफार्मरों का अकाल पड़ा हुआ है। जिससे किसान परेशान हैं। एक तरफ सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग पर ट्रांसफार्मरों की हमेशा किल्लत बनी रहती है। जिसके चलते मजबूरन उपभोक्ता कई बार ठगी का शिकार भी होता है। मार्च 2023 में किसानों ने एग्रीकल्चर थ्री फेस कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस की राशि जमा करा दी। उसके बावजूद अभी तक करीब 42 उपभोक्ता ट्रांसफार्मरोंं के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं। उपभोक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लाइन कई महीने पहले खींची जा चुकी है, उसके बावजूद भी उन्हें ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिससे रबी की फसल सिंचाई में उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

विभाग के पास ट्रांसफार्मर की कमी है। हमने डिमांड भेज रखी है, हां यह सही है करीब 42 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी लाइन कंप्लीट है। ट्रांसफार्मर आते ही उन्हें उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

पुष्पेंद्र चौधरी, सहायक अभियंता सैपऊ

- कई दिन से कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं। कभी कहते हैं कि ट्रांसफार्मर नहीं है कुछ और दिन रुकिए, लाइन कंप्लीट हो चुकी है पता नहीं ट्रांसफॉर्मर कब आएंगे। मेरी सारी फसल सूख रही है

- सुरेश चंद त्यागी, किसान

दो महीना बीत चुके हैं, कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर मैं परेशान हो चुका हूं। मेरे पिताजी के नाम से एक थ्री फेस की एग्रीकल्चर कनेक्शन की फाइल है जिसके डिमांड नोटिस की राशि मार्च 2023 में जमा की थी अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं मिला।

- केशव कौली, परौआ किसान

- मैं बहुत परेशान हूं, मेरे पिता के नाम से एग्रीकल्चर का कनेक्शन कराया था। जिसका डिमांड नोटिस मार्च 2023 में जमा किया था। लाइन कंप्लीट है, लेकिन कई दिनों से चक्कर काट रहा हूं। ट्रांसफॉर्मर अभी तक नहीं मिला

- बिल्लू जाटव, सालेपुर किसान