
- अवगत कराने के बाद भी जलदाय विभाग ने नहीं काटा कनेक्शन
dholpur. बाड़ी गुमट निवासी नजीम जलदाय विभाग की उदासीनता का शिकार हो रहा है। नल कनेक्शन उनके पिता के नाम से होने और उनके पिता का देहांत 7 वर्ष पूर्व होने के बाद भी विभाग उनके यहां बिल भेज रहा है। जबकि नजमी कई बार विभाग से नल कनेक्शन काटने की गुहार लगा चुका है, लेकिन अभी तक नल कनेक्शन को नहीं काटा गया। ऊपर से जलदाय विभाग ने 54 हजार रुपए का बिल नजीम को थमा दिया है।
नजीम ने बताया कि सहायक अभियंता जलदाय विभाग से अपने पिता सलीम के नाम पर चल रहे नल कनेक्शन को कटवाने की मांग की है। उनके पिता की मृत्यु 7 फरवरी 2018 को हो चुकी है। तब से वह कई बार लिखित व मौखिक रूप से विभाग को कनेक्शन कटवाने का आवेदन कर चुका है, लेकिन नल कनेक्शन को अब तक नहीं काटा गया। जिसके कारण विभाग ने लगातार 54,000 रुपए का बिल भेजा है। यह बिल उनके परिवार की वित्तीय स्थिति को और अधिक बिगाड़ रहा है, क्योंकि मेरी मां बेरोजगार हैं और वह इस भारी बिल को चुकाने में सक्षम नहीं हैं। नजीम ने जलदाय विभाग से नल कनेक्शन को शीघ्र निरस्त करने की अपील की है, ताकि उनके परिवार को इस आर्थिक संकट से राहत मिल सके।
नजीम ने बताया कि उनके पिता के निधन के बाद परिवार में कोई स्थिर आय का स्रोत नहीं बचा है और उनके पास किसी प्रकार की संपत्ति भी नहीं है। परिवार पूरी तरह से आर्थिक रूप से कमजोर है, ऐसे में यह बिल एक बड़ी समस्या बन गया है। नजीम ने जलदाय विभाग से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और नल कनेक्शन को समाप्त करने की अपील की है।
Published on:
21 Jan 2025 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
