
द्रोणाचार्य आश्रम के आधार पर अब्दुलपुर गांव का नाम द्रोणेश्वर नगरी रखने की मांग
द्रोणाचार्य आश्रम के आधार पर अब्दुलपुर गांव का नाम द्रोणेश्वर नगरी रखने की मांग
प्रधान का किया अभिनंदन, सौंपा ज्ञापन
धौलपुर. गांव अब्दुलपुर में करणी सैनिकों व ग्रामवासियों ने नव निर्वाचित प्रधान अजय सिंह मलिंगा व पंचायत समिति सदस्य गौरव परमार का सम्मान किया गया। राजपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि मुख्य अतिथि अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि गौरव परमार, पूर्व सरपंच रविन्द्र परमार, करणी सेना जिला अध्यक्ष आकाश जादौन, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भरतपुर संभाग अध्यक्ष अशोक सिकरवार, लोकेश राजपूत आदि सभी का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रधान को समस्त ग्रामवासियों द्वारा गांव का नाम परिवर्तन करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। करणी सेना मीडिया प्रमुख ललित राज सिकरवार ने बताया कि गांव में एक आश्रम है। जिसके विषय में पुरातत्व विभाग ने जानकारी दी है कि यह गुरु द्रोणाचार्यजी का आश्रम है। यहां पर खुदाई में शंकर भगवान की मूर्तियां भी निकली हैं। सभी ग्रामवासी चाहते है कि गांव का नाम द्रोणाचार्यजी के नाम के साथ जोडकऱ द्रोणेश्वर नगरी किया जाए। बाड़ी प्रधान सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही विधायक को भी अवगत कराया जाएगा। इस दौरान विराट परमार, हरेंद्र परमार, सत्यवीर सिंह, जितेंद्र सिकरवार, हरिओम सिकरवार, सोनू सिकरवार, धर्मसिंह, कौशल प्रताप, घूरेलाल शर्मा, मयंक शर्मा, रामजीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय में बच्चों को वितरित की जर्सी
सैंपऊ. 2 जनवरी कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसई का पुरा में नववर्ष के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मित्तल द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए जर्सी वितरण की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गढ़ी चटोला की पीईईओ कविता शर्मा ने कहा कि बच्चों को पूरी मेहनत और लगन के साथ अध्ययन करना चाहिए।इस अवसर पर अध्यापक अरविन्द भातरा, एसएमसी अध्यक्ष सरमन, राजवीर, दीपू एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Published on:
02 Jan 2022 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
