
देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ चुने गए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष
देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ चुने गए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष
- धौलपुर अभिभाषक संघ का निर्वाचन संपन्न
धौलपुर. अभिभाषक संघ धौलपुर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ 17 मतों से विजयी हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी निशांत भार्गव, कुसुमाकर गर्ग व पुरुषोत्तम सिंह परमार ने बताया कि अभिभाषक संघ धौलपुर का वर्ष 2022-23 के लिए मतदान सोमवार सुबह 9 से दोपहर 3 के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें 455 अधिवक्ताओं में से 417 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ को 214 व बृजेंद्र रावत को 197 मत प्राप्त हुए 6 वोट नोटा को मिले। इस प्रकार 17 मतों से देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ विजयी रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार अग्रवाल को 210, सैयद माहिर हसन रिजवी को 119 व श्रीगोपाल परमार को 79 वोट मिले। 9 मत नोटा को मिले। इस प्रकार 91 वोटों से अशोक कुमार अग्रवाल विजय रहे। कोषाध्यक्ष पद पर अमित मुद्गल को 155, पूजा शर्मा को 139 व स्मित अग्रवाल को 114 मत मिले। 9 मत नोटा को मिले। इसमें अमित 16 मतों से विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर श्वेता यादव को 150 मत, रामदीन गुर्जर को 143 व विजय कुमार को 119 व नोटा को 5 मत मिले। इस प्रकार 7 मतों से श्वेता यादव विजयी रहीं।
अधिवक्ता हित में करेंगे कार्य: कुलश्रेष्ठ
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर अधिवक्ता हित में कार्य करेंगे। विशेष रूप से जूनियर अधिवक्ताओं के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी, नवीन अधिवक्ताओं के लिए परिसर का शीघ्र निर्माण कराया जाना तथा अधिवक्ता वेलफेयर की राशि को बढ़ाने के लिए प्रयास करना प्राथमिकता बताया। इस अवसर पर धौलपुर अभिभाषक संघ के महासचिव सुबोध कुमार शर्मा, अतुल कुमार भार्गव, महेंद्र सिंह गुर्जर, जेपी त्यागी, अमित कमठान, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विक्की शर्मा, समीर शर्मा, आरिफ हमीद खान, अमन भार्गव, राम वकील गुर्जर, रिजवान अहमद, पप्पू गुर्जर, भगवती प्रसाद झा आदि मौजूद रहे। सभी विजेताओं का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
Published on:
14 Feb 2022 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
