scriptश्रद्धालु अपने खर्चे से करा रहे मचकुंड सरोवर की सफाई | Devotees are cleaning Machkund Sarovar at their own expense | Patrika News
धौलपुर

श्रद्धालु अपने खर्चे से करा रहे मचकुंड सरोवर की सफाई

जिम्मेदारों की निरंकुशता का शिकार हो रहे तीर्थराथ मचकुंड की सफाई ना होने के कारण ऐतिहासिक स्थल सडांध और गंदगी से सराबोर हो रहा है। जिसकी शिकायत के बाद भी नगर परिषद ने सफाई तक कराने की जहमत नहीं उठाई। हारकर श्रद्धालुओं और मंदिर के महंत ने मिलकर अपने खर्चे पर सरोवर की सफाई कार्य कराया जा रहा है।

धौलपुरDec 05, 2024 / 06:03 pm

Naresh

श्रद्धालु अपने खर्चे से करा रहे मचकुंड सरोवर की सफाई Devotees are cleaning Machkund Sarovar at their own expense
छठ मेला के बाद से नहीं हुई थी तीर्थराज मचकुंड की सफाई

पानी दूषित होने के साथ मारने लगा था सडांध

धौलपुर. जिम्मेदारों की निरंकुशता का शिकार हो रहे तीर्थराथ मचकुंड की सफाई ना होने के कारण ऐतिहासिक स्थल सडांध और गंदगी से सराबोर हो रहा है। जिसकी शिकायत के बाद भी नगर परिषद ने सफाई तक कराने की जहमत नहीं उठाई। हारकर श्रद्धालुओं और मंदिर के महंत ने मिलकर अपने खर्चे पर सरोवर की सफाई कार्य कराया जा रहा है।
छठ मेला के बाद से तीर्थराज मचकुण्ड की ठीक से सफाई ना होने के कारण घाटों सहित चहुंओर गंदगी व्याप्त है। पानी दूषित होने के साथ बदबूरहित हो गया है। श्रद्धालु सरोवर में स्नान तो दूर आचमन तक करने से कतरा रहे हैं। जिसको लेकर महंत और श्रद्धालुओं ने नगर परिषद को कई बार लिखित शिकायत कर सफाई करने का आग्रह किया, लेकिन अपनी कार्यशैली के अनुरूप परिषद ने वहीं किया जो वह करती आ रही है। जिस कारण गंदगी और बढ़ गई। जिसके बाद मंदिर के महंत और श्रद्धालुओं ने मिलकर रुपए इक_े कर अपने जेब के खर्चे से सफाई कार्य करा रहे हैं।
तीन दिन से चल रहा सफाई कार्य

महंत कृष्णदात ने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कुण्ड और घाटों पर बिखरी गंदगी को साफ कराया जा रहा है। यह कार्य पिछले तीन दिनों से जारी है। कुण्ड में फैली गंदगी के साथ काई को भी निकाला जा रहा है। और पानी पड़े कलंगी, मोहरी आदि के अवशेषों को भी इक_ा कर परिसर से बाहर फेंका जा रहा है। और कुंड के पानी को साफ किया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को कोई परेशानी ना हो।

Hindi News / Dholpur / श्रद्धालु अपने खर्चे से करा रहे मचकुंड सरोवर की सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो