छठ मेला के बाद से तीर्थराज मचकुण्ड की ठीक से सफाई ना होने के कारण घाटों सहित चहुंओर गंदगी व्याप्त है। पानी दूषित होने के साथ बदबूरहित हो गया है। श्रद्धालु सरोवर में स्नान तो दूर आचमन तक करने से कतरा रहे हैं। जिसको लेकर महंत और श्रद्धालुओं ने नगर परिषद को कई बार लिखित शिकायत कर सफाई करने का आग्रह किया, लेकिन अपनी कार्यशैली के अनुरूप परिषद ने वहीं किया जो वह करती आ रही है। जिस कारण गंदगी और बढ़ गई। जिसके बाद मंदिर के महंत और श्रद्धालुओं ने मिलकर रुपए इक_े कर अपने जेब के खर्चे से सफाई कार्य करा रहे हैं।
तीन दिन से चल रहा सफाई कार्य महंत कृष्णदात ने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कुण्ड और घाटों पर बिखरी गंदगी को साफ कराया जा रहा है। यह कार्य पिछले तीन दिनों से जारी है। कुण्ड में फैली गंदगी के साथ काई को भी निकाला जा रहा है। और पानी पड़े कलंगी, मोहरी आदि के अवशेषों को भी इक_ा कर परिसर से बाहर फेंका जा रहा है। और कुंड के पानी को साफ किया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को कोई परेशानी ना हो।