24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवती व हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी…देखें वीडियो

Somvati and Hariyali Amavasya news: धौलपुर. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है। इस बार की हरियाली अमावस्या खास मानी जा रही है। क्योंकि इस दिन सावन का दूसरा सोमवार है।

less than 1 minute read
Google source verification
Devotees take a dip of faith on Somvati and Hariyali Amavasya...watch video

Somvati and Hariyali Amavasya news: धौलपुर. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है। इस बार की हरियाली अमावस्या खास मानी जा रही है। क्योंकि इस दिन सावन का दूसरा सोमवार है। साथ ही इस दिन सोमवती अमावस्या व हरियाली अमावस्या का खास संयोग बना हुआ हैं। सोमवती अमावस्या के दिन किसी पवित्र सरोवर या नदी में स्नान के बाद दान करने से पितरों का आशिर्वाद प्राप्त होता है।

इसके साथ ही सोमवार को तीर्थस्थल मचकुण्ड के सरोवर में अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद होकर आस्था की डुबकी लगा रहे थे। जिसके बाद सरोवर के घाट पर बने हुए लाड़ली जगमोहन मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, श्रीराम मंदिर, रानी गुरु मंदिर, गुरुद्वारा शेर शिकार में दर्शन कर मनोती मांगी। इस दौरान मचकुण्ड में भंडारों का भी आयोजन हुआ।

पड़ोसी जिलों से भी पहुंचे श्रद्धालु

शहर से कुछ दूरी पर स्थित तीर्थों के भांजे मचकुण्ड पर सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह 8 बजे तक यहां घाटों पर भारी भीड़ दिखी। श्रद्धालु मचकुण्ड सरोवर में स्नान करने के बाद मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मचकुण्ड पर शहर के अलावा जिले के अन्य स्थानों के साथ-साथ पड़ोसी शहर मुरैना, ग्वालियर, आगरा समेत अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।