धौलपुर

आयुक्त आवास पर दूसरे दिन भी धरना, हमले को उकसाने का आरोप

शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गत 9 मई को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। आरोप है कि इस कार्रवाई को लेकर कुछ महिला-पुरुषों ने शनिवार और फिर दूसरे दिन रविवार को भी आयुक्त अशोक कुमार शर्मा के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उक्त घटनाक्रम को लेकर आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखकर मामले में कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

less than 1 minute read

- एसपी को आयुक्त ने एफआइआर दर्ज को दिया प्रार्थना पत्र, वीडियो क्लिप भी

धौलपुर. शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गत 9 मई को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। आरोप है कि इस कार्रवाई को लेकर कुछ महिला-पुरुषों ने शनिवार और फिर दूसरे दिन रविवार को भी आयुक्त अशोक कुमार शर्मा के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उक्त घटनाक्रम को लेकर आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखकर मामले में कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कुछ महिला-पुरुषों को भडक़ा कर उन पर हमला कराने के लिए उकसाने का आरोप है।

प्रार्थना पत्र के साथ धटनाक्रम की वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है।प्राथ्निा पत्र में बताया कि 10 मई की रात्रि को इन लोगों ने राजकार्य में बाधा डालते हुए परिषद कर्मचारियों को आम रास्ते से कचरा भी नहीं उठाने दिया। आयुक्त ने इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब रहे कि रविवार को भी दूसरे दिन आयुक्त के आवास पर कुछ महिला-पुरुष पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले शनिवार को भी नाराजगी जताई गई थी। पत्र में पुलिस अधीक्षक से पर्याप्त जाब्ता उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे मलबे को हटाया जा सके। उधर, कोतवाली थाने के एसआई अशोक सिंह ने बताया कि वह आज परीक्षा ड्यूटी में है। अगर कोई प्रार्थना पत्र आया है तो अभी उन्हें जानकारी नहीं है। प्रार्थना पत्र दिया है तो रिपोर्ट दर्ज होगी। गौरतलब रहे कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 9 मई को परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी।

Published on:
12 May 2025 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर