
हॉकी व कबड्डी में मेजबान धौलपुर ने मारी बाजी
हॉकी व कबड्डी में मेजबान धौलपुर ने मारी बाजी
धौलपुर. पुलिस रिजर्व लाइन में चल रही भरतपुर रेंज पुलिस संभाग स्तरीय अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन रविवार को हॉकी में मेजबान टीम धौलपुर ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए भरतपुर की टीम को 2-0 से परास्त कर दिया। खास बात यही रही कि हॉफ टाइम तक दोनों टीम बराबर स्कोर पर थी, लेकिन चौथे क्वार्टर में धौलपुर टीम के खिलाड़ी श्रीकांत ने पहला गोल कर बढ़त बना ली। वहीं दूसरा पेनल्टी स्टॉक गोल अंकित ने कर धौलपुर को विजेता बना दिया। वहीं कबड्डी में भी धौलपुर टीम ने करौली टीम को 28 अंकों से शिकस्त दी। इसी प्रकार लम्बी कूद में पुरुष वर्ग में करौली के रामदास तथा महिला वर्ग में भरतपुर की सुमन विजेता रही। हैण्डबॉल में सवाईमाधोपुर टीम ने धौलपुर को 6-4 से पटखनी दी तो धौलपुर के श्रीनिवास ने दस हजार मीटर रेस में खुद का लौहा मनवाया। लाइन के मेजर अजबसिंह ने बताया कि ट्रिपल जम्प में करौली के श्यामनारायण ने बाजी मारी तो साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन में ऑल ओवर धौलपुर की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता देखने के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा आमजन व खेलप्रेमी भी पहुंचे। शााम को खेले गए फुटबॉल के सेमी फाइनल मैच में सवाईमधोपुर ने भरतपुर को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है।
Published on:
22 Jul 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
